Hindi

Short Height Girl की बनेगी बिगड़ी बात, चुनें Shweta से 8 साड़ी-सूट

Hindi

बाघ प्रिंट सलवार सूट

घेरदार स्टाइल में लगभग हर ओकेजन के लिए इस तरह के बाघ प्रिंट सलवार सूट सुंदर लगते हैं। प्रिंटेड फैब्रिक हमेशा बेस्ट और लाइट वेट लुक देने में मदद करते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्टोन एंब्रायडरी आइवरी साड़ी

आपको इस तरह की साड़ी मार्केट में 3,500 रुपये में मिल जाएगी। आप इसे ऊपर से हैवी स्टोन एंब्रायडरी के साथ डेकोरेट करवा सकती हैं। ये साड़ी की कीमत को और बढ़ा देंगे। 

Image credits: Instagram
Hindi

नायरा कट पोल्का शरारा

इस खूबसूरत स्टाइलिश नायरा कट पोल्का शरारा में श्वेता कमाल लग रही हैं। ऐसे सूट आप शरारा के साथ पेयर करके अपनी हाइट को लंबा दिखा सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

गुजराती प्रिंट लेस वर्क साड़ी

लेस वर्क आजकल काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। वहीं इसमें गोल्डन कलर की गोटा-पट्टी लेस को बॉर्डर पर लगवाया भी जा सकता है। ऐसी साड़ी आपका फैशनेबल स्टाइल दोगुना कर देगी। 

Image credits: instagram
Hindi

लाइट वेट जॉर्जेट साड़ी

हल्की-फुल्की साड़ियां पहनना पसंद करती हैं तो आप इस तरह की लाइट वेट जॉर्जेट साड़ी चुनें। ऐसी साड़ी के साथ में आप स्लीवलेस ब्लाउज बनवाकर डीवा लुक फ्लॉन्ट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram /battatawada
Hindi

कलमकारी प्लाजो-कुर्ता सेट

हाथ से रंगे हुए कॉटन कपड़े पर ये कलमकारी प्रिंट किया जाता है। आप श्वेता के इस लुक के आइडिया ले सकती हैं। उनकी तरह कट स्लीव कुर्ती और पैंट बनवाकर स्टाइल से वियर करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक एंड वाइट सिल्क साड़ी

एवरग्रीन फैशन में सिल्क साड़ी रॉयल लुक देने का काम करती है। इस खूबसूरत साड़ी को ब्लैक एंड वाइट प्रिंट के साथ तैयार किया गया है। क्लासी लुक के लिए ये बहुत बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: Instagram /battatawada
Hindi

प्लेन क्रेप साड़ी

यह सिल्क के सबसे फेमस टाइप में से एक होती है। कोसा सिल्क नैचुरल रूप से हल्के गोल्डन रंग में मिलता है, जिसे पलाश, लाख और गुलाब की पंखुडियों से बने रंगों से डाई किया जाता है।

Image Credits: Instagram /battatawada