Hindi

ननद-भाभी के Latest Salwar Suit, कोई नहीं किसी से कम, चुरा लें 9 Design

Hindi

कॉटन अनारकली सूट

दीपिका का यह ब्लू बॉर्डर वाला पिंक कॉटन सलवार सूट किसी भी फेस्टिवल में आसानी से पहना जा सकता है। आप भी दीपिका के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Dipika kakar/instagram
Hindi

मल्टी एंब्रायडरी सिल्क सूट

सूट के फैब्रिक से लेकर इसका कलर सिलेक्शन सबा के लुक को रॉयल बना रहा है। इस मल्टी शेड एंब्रायडरी सिल्क सूट लुक के साथ उन्होंने ने सेम मैचिंग कलर का दुपट्टा कैरी किया है।

Image credits: Saba Ibrahim/instagram
Hindi

फ्लोरलेंथ स्ट्रैट अनारकली सूट

येलो कलर हमेशा ही प्यारा लगता है। दीपिका अपने इस लुक में बहुत खुबसूरत लग रही हैं। उन्होंने फ्लोरलेंथ स्ट्रैट अनारकली सूट पहना है और लाइट वेट ट्रांसपैरेंट दुप्पटा कैरी किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी शरारा सूट डिजाइन

फेस्टिव सीजन में बनारसी सूट का अलग ही लुक आता है। इस लुक में सबा ने रॉयल ब्लू बनारसी सूट पहना है। इसके साथ बॉर्डर लाइन पर गोल्डन लेस क्लासी लग रही है।

Image credits: Saba Ibrahim/instagram
Hindi

गोटा पट्टी फ्रॉक सूट

दीपिका के फ्रॉक सूट पर बहुत ही सुंदर गोटा पट्टी वर्क वाली एंब्रायडरी है। साथ ही इस लुक को दीपिका ने मोनोक्रॉम रखा है जो कि काफी सुंदर लग रहा है। 

Image credits: Dipika kakar/instagram
Hindi

फ्लोरलेंथ हैवी फ्रॉक सूट

किसी स्पेशल ओकेजन के लिए आप इस तरह का फ्लोरलेंथ हैवी फ्रॉक सूट बनवा सकती हैं। पेस्टल शेड कलर पर सिल्वर और गोल्डन वर्क काफी सुंदर लगता है और ये पार्टी लुक देता है। 

Image credits: Saba Ibrahim/instagram
Hindi

लॉन्ग लेंथ कॉटन सूट

पिंक कलर हमेशा महिलाओं का फेवरेट होता है। इसमें आप कॉटन फैब्रिक लेकर इस तरह का लॉन्ग लेंथ कॉटन सूट बनवा सकती हैं। इस तरह के सूट में हाइट भी लंबी दिखती है।

Image credits: Instagram
Hindi

चिकनकारी कुर्ता-पैंट सूट

अगर आप फेस्टिव सीजन में कुछ यूनिक पहनना चाहती हैं तो सबा इब्राहिम की तरह पेस्टल शेड में चिकनकारी कुर्ता-पैंट सूट खरीद सकती हैं। ऐसे सूट क्लासी लुक देते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

A-लाइन स्ट्रैट सूट

इस लुक को दीपिका ने A-लाइन स्ट्रैट सूट के साथ सुंदर बनाया है। साथ में मल्टी कलर प्रिंटेड दुपट्टा के साथ लुक कंप्लीट किया है। ऐसे लुक सिंपल और सबसे सोबर लगते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड कॉटन सलवार सूट

कुर्ता विद पैंट स्टाइल को आजकल खूब पसंद किया जा रहा है। हर ओकेजन पर कॉटन फैब्रिक में इस तरह का प्रिंटेड सूट ट्राई किया जा सकता है। 

Image credits: saba ibrahim

भइया से करें डिमांड, राखी पर इतने में लें Suhana Khan की Bodycon Dress

मोहल्ले की लगेंगी मल्लिका! Keerthy Suresh से पहनें 10 चटक साड़ी-सूट

Kangana Ranaut के 8 ब्लाउज में है ऐसी बात, बाबू-सोना का दिल होगा बावरा

कम दाम में Latest Designs, Rakhi Gifts 2024 में बहनों को दें 9 लहंगे