कम दाम में Latest Designs, Rakhi Gifts 2024 में बहनों को दें 9 लहंगे
Other Lifestyle Aug 05 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
ब्लैक जरी वर्क लहंगा
यह लहंगा रक्षाबंधन के मौके पर पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस लहंगे में जरीवर्क किया हुआ है और यह आपको 300 कतक में मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन फिशकट शिमर लहंगा
इस तरह का गोल्डन फिशकट शिमर लहंगा आपको कई सारे कलर ऑप्शन में मिल जाएगा, जिसे आप सस्ते दाम में खरीद सकती हैं। ऐसे लहंगे को बनाने में कम कपड़े का यूज होता है।
Image credits: instagram
Hindi
हाई स्लिट स्कर्ट लहंगा
इस लहंगे को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2000 से 4000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।ऐसे हाई स्लिट स्कर्ट लहंगा को आप क्रॉप टॉप संग भी मैचिंग मिलवाकर खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड वर्क क्रेप लहंगा
इस तरह का प्रिंटेड वर्क क्रेप लहंगा भी रक्षाबंधन के मौके पर वियर किया जा सकता है। इसमें चोली पर नेट फैब्रिक का भी इस्तेमाल किया गया है। इसे आप लोकल टैलर से भी बनवा सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंटेड ऑर्गेंजा लहंगा
इस तरह के फ्लोरल प्रिंटेड ऑर्गेंजा लहंगे आजकल खूब ट्रेंड में है। ऐसे लहंगे आपको कम बजट में आसानी से मिल जाएंगे और ये पहनने में भी काफी लाइट वेट होते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
आइवरी चिकनकारी वर्क लहंगा
ऐसे लहंगे आप बाजार से आसानी से 3000 तक की कीमत में ले सकते हैं। कम बजट के लिए आप चाहें तो ऐसा लखनवी वर्क कपड़ा थान से कटवाकर भी लहंगा बनवा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्रिल वर्क ट्रांसपैरेंट लहंगा
स्कर्ट-टॉप पैटर्न में आजकल ऐसे लहंगे खूब मार्केट में आ रहे हैं। आप लाइट वेट और कम बजट में ऐसे फ्रिल वर्क ट्रांसपैरेंट लहंगा चुनें। इसके साथ झुमके या फिर चोकर स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
A-लाइन स्ट्रैट कट लहंगा
अगर भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो इस तरह का लहंगा स्टाइल कर सकती हैं। हर लड़की पर इस तरह के A-लाइन स्ट्रैट कट लहंगा खूब सूट होते हैं।