यह लहंगा रक्षाबंधन के मौके पर पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस लहंगे में जरीवर्क किया हुआ है और यह आपको 300 कतक में मिल जाएगा।
इस तरह का गोल्डन फिशकट शिमर लहंगा आपको कई सारे कलर ऑप्शन में मिल जाएगा, जिसे आप सस्ते दाम में खरीद सकती हैं। ऐसे लहंगे को बनाने में कम कपड़े का यूज होता है।
इस लहंगे को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2000 से 4000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।ऐसे हाई स्लिट स्कर्ट लहंगा को आप क्रॉप टॉप संग भी मैचिंग मिलवाकर खरीद सकती हैं।
इस तरह का प्रिंटेड वर्क क्रेप लहंगा भी रक्षाबंधन के मौके पर वियर किया जा सकता है। इसमें चोली पर नेट फैब्रिक का भी इस्तेमाल किया गया है। इसे आप लोकल टैलर से भी बनवा सकते हैं।
इस तरह के फ्लोरल प्रिंटेड ऑर्गेंजा लहंगे आजकल खूब ट्रेंड में है। ऐसे लहंगे आपको कम बजट में आसानी से मिल जाएंगे और ये पहनने में भी काफी लाइट वेट होते हैं।
ऐसे लहंगे आप बाजार से आसानी से 3000 तक की कीमत में ले सकते हैं। कम बजट के लिए आप चाहें तो ऐसा लखनवी वर्क कपड़ा थान से कटवाकर भी लहंगा बनवा सकती हैं।
स्कर्ट-टॉप पैटर्न में आजकल ऐसे लहंगे खूब मार्केट में आ रहे हैं। आप लाइट वेट और कम बजट में ऐसे फ्रिल वर्क ट्रांसपैरेंट लहंगा चुनें। इसके साथ झुमके या फिर चोकर स्टाइल कर सकती हैं।
अगर भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो इस तरह का लहंगा स्टाइल कर सकती हैं। हर लड़की पर इस तरह के A-लाइन स्ट्रैट कट लहंगा खूब सूट होते हैं।