जेठानी हो जाएंगी जल भुन कर राख, जब बनवाएंगी 10 बैक ब्लाउज डिजाइन
Other Lifestyle Aug 05 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Pinterest
Hindi
लटनक ब्लाउज डिजाइन
राउंड शेप डीप नेक ब्लाउज के साथ इस तरह का हैवी लटकन जोड़ें। साड़ी के साथ-साथ इस तरह का ब्लाउज लहंगे पर भी अच्छा लगता है।
Image credits: Instagram
Hindi
क्लासिक मेश बैक ब्लाउज डिजाइन
ये डिजाइन उन महिलाओं के लिए है जो सबसे ट्रेंडी साड़ी और ब्लाउज चाहती हैं। बैक में खूबसूरत एंब्रॉयडरी हर मौके लिए परफेक्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
स्क्वायर कट ब्लाउज डिजाइन
बैक में डीप स्क्वायर कट ब्लाउज डिजाइन काफी सुंदर लगता है। इस पर हैवी एंब्रॉयडरी रंग और रूप दोनों को निखारने में मदद करते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
एथनिक डोली
अगर आप ब्राइडल ब्लाउज़ डिज़ाइन की तलाश में हैं तो इस तरह के डिजाइन को बनवाकर यूनिक लुक दे सकती हैं।पारंपरिक डोली ब्लाउज़ डिज़ाइन आपके बड़े दिन पर आपको स्पॉटलाइट देंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
वी-नेक ब्लाउज डिजाइन
फ्रंट की जगह आप बैक में डीप वी नेक ब्लाउज बनवाएं। ये सेक्सी और बोल्ड लुक साड़ी के साथ आपको देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
राउंड कट बैक ब्लाउज डिजाइन
अगर आप अपने ब्राइडल लुक में चार-चांद लगाना चाहती हैं, तो साधारण ब्लाउज बनवाने की जगह इस तरह के ब्लाउज बनवाएं। छोटे-छोटे राउंड कट लगाकर उसके किनारे सुंदर वर्क कराएं।
Image credits: pinterest
Hindi
क्रिसक्रॉस बैक साड़ी ब्लाउज़ डिज़ाइन
क्रिसक्रॉस-बैक ब्लाउज डिजाइन काफी यूनिक लुक देता है। इस डिजाइन को बनवाकर आप साड़ी को एक नया लुक दे सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
की होल बैक ब्लाउज डिजाइन
हाई नेकलाइन और चिकी की होल बैक ब्लाउज डिजाइन काफी क्लासिक लगता है। मॉर्डन और ट्रेडिशनल दोनों लुक को एक साथ ये ब्लाउज में जोड़ता है।
Image credits: pinterest
Hindi
ट्रांयगुलर ब्लाउज डिजाइन
बैक को अगर बोल्ड लुक देना है तो फिर ट्रांयगुलर ब्लाउज डिजाइन बनाएं। लहंगा और साड़ी दोनों पर आप इसे ट्राई करके पिया जी का मन मचलने पर मजबूर कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ट्रांयगुलर की होल ब्लाउज डिजाइन
आप चाहें तो साड़ी पर इस तरह का ब्लाउज डिजाइन भी बनवा सकती हैं। इसके साथ लटकन जोड़कर एक अलग लुक दे सकती हैं।