मोहल्ले की लगेंगी मल्लिका! Keerthy Suresh से पहनें 10 चटक साड़ी-सूट
Hindi

मोहल्ले की लगेंगी मल्लिका! Keerthy Suresh से पहनें 10 चटक साड़ी-सूट

मल्टी कलर कमलकारी साड़ी
Hindi

मल्टी कलर कमलकारी साड़ी

कीर्ति सुरेश का ये एंटिक मल्टी कलर कमलकारी साड़ी लुक शानदार लग रहा है। इसके साथ डीवा ने बैकलेस ब्लाउज और चोकर नेकपीस पेयर किया है। जो कि जानदार लग रहा है। 

Image credits: Instagram
प्रिंटेड शरारा सलवार सूट
Hindi

प्रिंटेड शरारा सलवार सूट

शरारा सलवार सूट डिजाइन हमेशा ही ट्रेंड में रहते हैं। आप भी कीर्ति की तरह ही प्रिंटेड सूट डिजाइन को स्टाइल कर सकती हैं। साथ में कंट्रास्ट दुपट्टा वियर करना ना भूलें।

Image credits: our own
जरी बॉर्डर सिल्क साड़ी
Hindi

जरी बॉर्डर सिल्क साड़ी

इस रॉयल ब्लू रंग की जरी बॉर्डर सिल्क साड़ी में एक्ट्रेस बहुत सुंदर लग रही हैं। साथ में मैचिंग सेमी स्लीव्स वाला ब्लाउज कहर ढा रहा है। ये हर लेडी के लिए परफेक्ट साड़ी है। 

Image credits: instagram/Keerthy Suresh
Hindi

नायरा कट पोल्का प्रिंट सूट

वीनेक पैटर्न में इस तरह के नायरा कट पोल्का प्रिंट सूट भी सबसे बेहतरीन ऑप्शन में से एक हैं। ऐसे सूट के साथ दुपट्टा जिनका हैवी होगा, उतना लुक में निखार आएगा। 

Image credits: our own
Hindi

लाइनिंग पैटर्न लहरिया साड़ी

एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर की सिल्वर लाइनिंग वाली साड़ी वियर की है। इसके साथ प्लेन ब्लाउज एलिगेंट लुक दे रहा है। आप भी सोबर लुक के लिए इस साड़ी को वियर कर सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

कॉटन प्रिंटेड शरारा सूट

जब भी बात वाइट शेड में सूट लेने की आती है आप हमेशा कॉटन फैब्रिक चुनें। बेस कलर वाइट रखते हुए आप ऐसा प्रिंटेड शरारा सूट भी बनवा सकती हैं। ये डीसेंट लुक देते हैं। 

Image credits: our own
Hindi

लाइट वेट ऑर्गेंजा साड़ी

कीर्ति सुरेश की ये येलो ऑर्गेंजा साड़ी आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगी। इसे आप गोल्डन ज्वैलरी संग स्टाइल कर सकती हैं। ऐसी साड़ियां हमेशा लाइट वेट रहती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

अंगरखा स्टाइल लॉन्ग लेंथ सूट

फेस्टिव सीजन के लिए इस तरह के अंगरखा स्टाइल लॉन्ग लेंथ सूट भी शानदार ऑप्शन हैं। ये आपको डिजाइनर लुक देंगे। इसके साथ आप शरारा, प्लाजो या लेगिंग कुछ भी मैच कर सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

गोल्डन टिश्यू साड़ी

कोई भी यंग गर्ल या नवेली दुल्हन इस तरह की गोल्डन टिश्यू साड़ी वियर कर रही है। ऐसी साड़ियां हमेशा बेहद खूबसूरत नजर आती हैं और ये आपके लुक को बेस्ट बनाती हैं।

Image credits: our own
Hindi

डॉट प्रिंट कुर्ता-पैंट सेट

अगर आप अपने लुक को सिंपल बनाना चाहती हैं तो आप इस तरह का डॉट प्रिंट कुर्ता-पैंट सेट स्टाइल कर सकती हैं। ये काफी सोबर लुक देते हैं और हमेशा ओकेजन फ्रेंडली रहते हैं।

Image credits: our own
Hindi

हैवी एंब्रायडरी साड़ी

कीर्ति सुरेश की ये आइवरी हैवी एंब्रायडरी साड़ी किसी भी साउथ इंडियन वेडिंग के लिए एकदम परफेक्ट रहेगी। इसे आप गोल्डन ज्वैलरी संग स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram

Kangana Ranaut के 8 ब्लाउज में है ऐसी बात, बाबू-सोना का दिल होगा बावरा

कम दाम में Latest Designs, Rakhi Gifts 2024 में बहनों को दें 9 लहंगे

जेठानी हो जाएंगी जल भुन कर राख, जब बनवाएंगी 10 बैक ब्लाउज डिजाइन

बालकनी में आएगी बहार! 8 के ब्लू फूल वाले प्लांट देख जल जाएंगे पड़ोसी