कीर्ति सुरेश का ये एंटिक मल्टी कलर कमलकारी साड़ी लुक शानदार लग रहा है। इसके साथ डीवा ने बैकलेस ब्लाउज और चोकर नेकपीस पेयर किया है। जो कि जानदार लग रहा है।
शरारा सलवार सूट डिजाइन हमेशा ही ट्रेंड में रहते हैं। आप भी कीर्ति की तरह ही प्रिंटेड सूट डिजाइन को स्टाइल कर सकती हैं। साथ में कंट्रास्ट दुपट्टा वियर करना ना भूलें।
इस रॉयल ब्लू रंग की जरी बॉर्डर सिल्क साड़ी में एक्ट्रेस बहुत सुंदर लग रही हैं। साथ में मैचिंग सेमी स्लीव्स वाला ब्लाउज कहर ढा रहा है। ये हर लेडी के लिए परफेक्ट साड़ी है।
वीनेक पैटर्न में इस तरह के नायरा कट पोल्का प्रिंट सूट भी सबसे बेहतरीन ऑप्शन में से एक हैं। ऐसे सूट के साथ दुपट्टा जिनका हैवी होगा, उतना लुक में निखार आएगा।
एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर की सिल्वर लाइनिंग वाली साड़ी वियर की है। इसके साथ प्लेन ब्लाउज एलिगेंट लुक दे रहा है। आप भी सोबर लुक के लिए इस साड़ी को वियर कर सकती हैं।
जब भी बात वाइट शेड में सूट लेने की आती है आप हमेशा कॉटन फैब्रिक चुनें। बेस कलर वाइट रखते हुए आप ऐसा प्रिंटेड शरारा सूट भी बनवा सकती हैं। ये डीसेंट लुक देते हैं।
कीर्ति सुरेश की ये येलो ऑर्गेंजा साड़ी आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगी। इसे आप गोल्डन ज्वैलरी संग स्टाइल कर सकती हैं। ऐसी साड़ियां हमेशा लाइट वेट रहती हैं।
फेस्टिव सीजन के लिए इस तरह के अंगरखा स्टाइल लॉन्ग लेंथ सूट भी शानदार ऑप्शन हैं। ये आपको डिजाइनर लुक देंगे। इसके साथ आप शरारा, प्लाजो या लेगिंग कुछ भी मैच कर सकती हैं।
कोई भी यंग गर्ल या नवेली दुल्हन इस तरह की गोल्डन टिश्यू साड़ी वियर कर रही है। ऐसी साड़ियां हमेशा बेहद खूबसूरत नजर आती हैं और ये आपके लुक को बेस्ट बनाती हैं।
अगर आप अपने लुक को सिंपल बनाना चाहती हैं तो आप इस तरह का डॉट प्रिंट कुर्ता-पैंट सेट स्टाइल कर सकती हैं। ये काफी सोबर लुक देते हैं और हमेशा ओकेजन फ्रेंडली रहते हैं।
कीर्ति सुरेश की ये आइवरी हैवी एंब्रायडरी साड़ी किसी भी साउथ इंडियन वेडिंग के लिए एकदम परफेक्ट रहेगी। इसे आप गोल्डन ज्वैलरी संग स्टाइल कर सकती हैं।