डिजाइनर ब्लाउज का ये डिजाइन दिल को छू लेने वाला है। अगर आप भी अपनी अदाओं से बिजलियां गिराना चाहती हैं, तो सादा लुक के लिए पफ स्लीव कॉटन ब्लाउज चुनें।
कंगना रनौत का ये हैवी एंब्रायडरी ब्लाउज काफी यूनिक है। इसे पहनकर आप भी बला की खूबसूरत दिख सकती हैं। ऐसे ब्लाउज, साड़ी और लहंगा दोनों पर ही परफेक्ट लगते हैं।
कंगना के इस अंदाज पर तो कोई भी कायल हो जाए। इस ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन को रिक्रिएट करके आपके लुक में भी चार-चांद लग जाएंगे।
आजकल बंदगला ब्लाउज काफी ट्रेंड में हैं। इसे आप लहंगे के साथ पेयर करके भी बहुत ही कूल दिख सकती हैं। साथ ही पीछे से बैक कीहोल पैटर्न चुनें।
आपको क्लासी लुक के लिए इस तरह का डीप V नेक प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइन ट्राई करना चाहिए। ये हर साड़ी लुक में जान डालने का काम करते हैं।
अगर आप अपनी बनारसी साड़ी को रॉयल लुक में कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह के सिंपल सेमी स्लीव्स बनारसी ब्लाउज सबसे बेहतरीन चॉइस बन सकते हैं।
अगर सिंपल ब्लाउज पहनकर बोर हो गई हैं, तो आपके लिए इस तरह की सेमी स्लीव चोली पैटर्न डोरी ब्लाउज के डिजाइन बेस्ट रहेंगे। ये सिंपल दिखने के साथ भी बोल्ड लुक देते हैं।
रेगूलर नेकलाइन नहीं चुनना चाहती हैं तो आप इस तरह का स्टोन वर्क जिक-जैक नेकलाइन ब्लाउज चुनें। ये बहुत ही रॉयल वाइब्स देगा। इसे पहनने के बाद हर किसी की नजर बस आप पर ही होगी।