Kangana Ranaut के 8 ब्लाउज में है ऐसी बात, बाबू-सोना का दिल होगा बावरा
Other Lifestyle Aug 05 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Instagram
Hindi
पफ स्लीव कॉटन ब्लाउज
डिजाइनर ब्लाउज का ये डिजाइन दिल को छू लेने वाला है। अगर आप भी अपनी अदाओं से बिजलियां गिराना चाहती हैं, तो सादा लुक के लिए पफ स्लीव कॉटन ब्लाउज चुनें।
Image credits: Instagram
Hindi
हैवी एंब्रायडरी ब्लाउज
कंगना रनौत का ये हैवी एंब्रायडरी ब्लाउज काफी यूनिक है। इसे पहनकर आप भी बला की खूबसूरत दिख सकती हैं। ऐसे ब्लाउज, साड़ी और लहंगा दोनों पर ही परफेक्ट लगते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर ब्लाउज
कंगना के इस अंदाज पर तो कोई भी कायल हो जाए। इस ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन को रिक्रिएट करके आपके लुक में भी चार-चांद लग जाएंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
बैक कीहोल ब्लाउज
आजकल बंदगला ब्लाउज काफी ट्रेंड में हैं। इसे आप लहंगे के साथ पेयर करके भी बहुत ही कूल दिख सकती हैं। साथ ही पीछे से बैक कीहोल पैटर्न चुनें।
Image credits: Instagram
Hindi
डीप V नेक प्रिंटेड ब्लाउज
आपको क्लासी लुक के लिए इस तरह का डीप V नेक प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइन ट्राई करना चाहिए। ये हर साड़ी लुक में जान डालने का काम करते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सेमी स्लीव्स बनारसी ब्लाउज
अगर आप अपनी बनारसी साड़ी को रॉयल लुक में कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह के सिंपल सेमी स्लीव्स बनारसी ब्लाउज सबसे बेहतरीन चॉइस बन सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
चोली पैटर्न डोरी ब्लाउज
अगर सिंपल ब्लाउज पहनकर बोर हो गई हैं, तो आपके लिए इस तरह की सेमी स्लीव चोली पैटर्न डोरी ब्लाउज के डिजाइन बेस्ट रहेंगे। ये सिंपल दिखने के साथ भी बोल्ड लुक देते हैं।
Image credits: Kangana Ranaut/instagram
Hindi
स्टोन वर्क जिक-जैक नेकलाइन ब्लाउज
रेगूलर नेकलाइन नहीं चुनना चाहती हैं तो आप इस तरह का स्टोन वर्क जिक-जैक नेकलाइन ब्लाउज चुनें। ये बहुत ही रॉयल वाइब्स देगा। इसे पहनने के बाद हर किसी की नजर बस आप पर ही होगी।