Hindi

भइया से करें डिमांड, राखी पर इतने में लें Suhana Khan की Bodycon Dress

Hindi

सुहाना ने चुनी बॉडीकॉन ड्रेस

सुहाना खान एकबार फिर से पार्टी में अपने ग्लैमरस अंदाज से छा गईं। आर्यन खान के साथ पहुंची सुहाना ने बॉडीकॉन ड्रेस चुनी थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Image credits: Our own
Hindi

नूडल स्ट्रैप ने दिया बोल्ड लुक

ब्राउन कलर की सुहाना की इस फ्लोरल ड्रेस पर पीले रंग से खूबसूरत फूल प्रिंट हैं। इस प्रिंट की वजह से ही इस ड्रेस का लुक कमाल का लग रहा था। साथ ही नूडल स्ट्रैप बोल्ड लुक दे रहे हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

साइड हाई स्लिट डिटेलिंग

सुहाना की ये ड्रेस वैसे तो फुल लेंथ है लेकिन इसकी साइड हाई स्लिट इसे बहुत ही ज्यादा हॉट बना रही है। उन्होंने ड्रेस के साथ  मीडिल पार्टीशन करके बालों को कर्ल किया था। 

Image credits: Our own
Hindi

सुहाना का महंगा लुक

सुहाना की ये ड्रेस वैसे अच्छी-खासी महंगी है। हालांकि इसे आप राखी स्पेशल पर खरीद सकती हैं। सिर्फ ड्रेस ही नहीं हम सुहाना की सैंडल और बैग की कीमत भी आपके लिए लाए हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

कितनी है ड्रेस की कीमत

सुहाना की ये ड्रेस PHS ब्रांड की है। इसकी कीमत तकरीबन 45 हजार रुपये बताई जा रही है। जो कि इसकी खूबसूरती के हिसाब से काफी हद तक सही है। 

Image credits: Our own
Hindi

सबसे महंगा बैग

ड्रेस के साथ सुहाना ने Chandelier Oro Slider ब्रांड की सैंडल चुनी। जिसकी कीमत भी एक लाख के ऊपर है और साथ ही उनके हर्मीस बिर्किन बैग की कीमत 22.25 लाख है।

Image credits: Our own
Hindi

आप भी खरीद सकती हैं ड्रेस

अगर आपका राखी बजट अच्छा है तो आप इस बार हॉट लुक के लिए सुहाना की ये ड्रेस क्लोदिंग ब्रांड की वेबसाइट पर जाकर खरीद सकती हैं या भाई से डिमांड कर सकती हैं।

Image credits: Our own

मोहल्ले की लगेंगी मल्लिका! Keerthy Suresh से पहनें 10 चटक साड़ी-सूट

Kangana Ranaut के 8 ब्लाउज में है ऐसी बात, बाबू-सोना का दिल होगा बावरा

कम दाम में Latest Designs, Rakhi Gifts 2024 में बहनों को दें 9 लहंगे

जेठानी हो जाएंगी जल भुन कर राख, जब बनवाएंगी 10 बैक ब्लाउज डिजाइन