Hindi

ससुराल में करेंगी राज, जब पहनेंगी Dipika Kakar सी 8 साड़ी

Hindi

38 की हुई दीपिका कक्कड़

दीपिका कक्कड़ 6 अगस्त को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम अदाकारा के रेयर तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिसमें वो साड़ी पहने नजर आ रही हैं। 

Image credits: facebook
Hindi

ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी में दीपिका

 दीपिका कक्कड़ ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी में बड़ी खूबसूरत लग रही हैं। अवॉर्ड इवेंट के लिए उन्होंने इस साड़ी को चुना था। आप इस तरह की साड़ी किसी भी ओकेजन के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

रेड कॉटन साड़ी

घर पर पहनने के लिए इस तरह के साड़ी से कंफर्टेबल कुछ हो ही नहीं सकता है। रेड और ब्लैक चेक की ये साड़ी कॉटन की बनी है। आप भी इसतरह की साड़ी में दीपिका की तरह क्लासिकल लग सकती हैं।

Image credits: facebook
Hindi

पर्पल बनारसी सिल्क साड़ी

अगर आपको ससुराल में किसी सामारोह में शामिल होना है तो इस तरह की साड़ी चुन सकती हैं। पर्पल बनारसी सिल्क साड़ी में दीपिका बेहद ही हसीन लग रही हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

व्हाइट शिफॉन साड़ी

स्लीवलेस ब्लाउज के साथ शोएब इब्राहिम की वाइफ हॉट लुक दे रही हैं। व्हाइट साड़ी पर सिल्वर जरी और सितारों का काम किया गया है।

Image credits: Facebook
Hindi

पिंक शिफॉन साड़ी

पिंक कलर की शिफॉन साड़ी के साथ दीपिका ने हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है। इस तरह की साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज की मैचिंग फब रहा है। आप पार्टी के लिए सबा की भाभी के लुक को चुन सकती हैं।

Image credits: facebook
Hindi

ब्लू नेट की साड़ी

ब्लू कलर की नेट की साड़ी पर गोल्डन जरी और सितारों का काम काफी सही लग रहा है। इसके साथ एक्ट्रेस ने ब्रालेट ब्लाउज पहना है। इस तरह की साड़ी आप कॉकटेल पार्टी में पहन सकती हैं। 

Image credits: facebook
Hindi

लाइट पिंक थ्रेड वर्क साड़ी

शिफॉन की साड़ी पर पिंक थ्रेड वर्क काफी सही लग रहा है। दीपिका ने इस पिंक साड़ी के साथ डार्क पिंक ब्लाउज चुना है। आप भी उनके इस लुक रिक्रिएट करके महफिल लूट सकती हैं।

Image credits: Instagram

ननद-भाभी के Latest Salwar Suit, कोई नहीं किसी से कम, चुरा लें 9 Design

भइया से करें डिमांड, राखी पर इतने में लें Suhana Khan की Bodycon Dress

मोहल्ले की लगेंगी मल्लिका! Keerthy Suresh से पहनें 10 चटक साड़ी-सूट

Kangana Ranaut के 8 ब्लाउज में है ऐसी बात, बाबू-सोना का दिल होगा बावरा