पहली बार रख रही Hariyali Teej 2024 का व्रत तो ध्यान रखें ये 8 बातें
Other Lifestyle Aug 06 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:freepik
Hindi
ऐसे करें हरियाली तीज व्रत की शुरुआत
सबसे पहले सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के बाद हरे रंग के नए या साफ कपड़े पहनें। 16 श्रृंगार करें और भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती की पूजा अर्चना करें।
Image credits: freepik
Hindi
पूजन सामग्री
हरियाली तीज पर पूजा के दौरान भगवान को पीले वस्त्र, केला, बेलपत्र, धतूरा, शमी पत्र, सुपारी, अक्षत, दूर्वा, घी, कपूर, चंदन, गाय का दूध, गंगाजल, दही, चीनी शहद आदि चीज अर्पित करें।
Image credits: social media
Hindi
सुहाग का सामान
हरियाली तीज पर मां पार्वती को सुहाग का सामान अर्पित करने का महत्व है। आप 16 श्रृंगार के समान में सिंदूर, बिंदी, चूड़ी, बिछिया, कुमकुम, आलता, कंघी, मेहंदी, इत्र आदि चीज जरूर रखें।
Image credits: social media
Hindi
व्रत में बार-बार खाने से बचें
हरियाली तीज व्रत के दौरान आप फलाहार पर व्रत रख सकते हैं लेकिन बार-बार फलाहार करने से बचें। आप सूर्यास्त के बाद फलाहार कर सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
हाइड्रेशन का रखें ध्यान
जो महिलाएं पहली बार हरियाली तीज का व्रत रख रही हैं, उन्हें अपने हाइड्रेशन का ध्यान रखना चाहिए। भरपूर मात्रा में पानी, नारियल पानी, जूस आदि का सेवन करते रहें।
Image credits: freepik
Hindi
दिन में सोने से बचें
मान्यताओं के अनुसार, हरियाली तीज का व्रत करने वाली महिलाओं को दिन में सोने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से व्रत खंडित हो जाता है।
Image credits: freepik
Hindi
सात्विकता का रखें पूरा ध्यान
हरियाली तीज व्रत करने के दौरान आपको सात्विक भोजन ही करना चाहिए। प्याज लहसुन से बनी चीजों का सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए और तामसिक चीजों से बचें।
Image credits: freepik
Hindi
सखियों के संग झूला झूले
हरियाली तीज के मौके पर महिलाएं अपनी सखियों के साथ झूला झूलती हैं। कहते हैं ऐसा मां पार्वती ने भी किया था। ऐसे में इस दिन आप भी अपनी सखियों के साथ झूला जरूर झूलें।