Hindi

पहली बार रख रही Hariyali Teej 2024 का व्रत तो ध्यान रखें ये 8 बातें

Hindi

ऐसे करें हरियाली तीज व्रत की शुरुआत

सबसे पहले सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के बाद हरे रंग के नए या साफ कपड़े पहनें। 16 श्रृंगार करें और भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती की पूजा अर्चना करें।

Image credits: freepik
Hindi

पूजन सामग्री

हरियाली तीज पर पूजा के दौरान भगवान को पीले वस्त्र, केला, बेलपत्र, धतूरा, शमी पत्र, सुपारी, अक्षत, दूर्वा, घी, कपूर, चंदन, गाय का दूध, गंगाजल, दही, चीनी शहद आदि चीज अर्पित करें।

Image credits: social media
Hindi

सुहाग का सामान

हरियाली तीज पर मां पार्वती को सुहाग का सामान अर्पित करने का महत्व है। आप 16 श्रृंगार के समान में सिंदूर, बिंदी, चूड़ी, बिछिया, कुमकुम, आलता, कंघी, मेहंदी, इत्र आदि चीज जरूर रखें।

Image credits: social media
Hindi

व्रत में बार-बार खाने से बचें

हरियाली तीज व्रत के दौरान आप फलाहार पर व्रत रख सकते हैं लेकिन बार-बार फलाहार करने से बचें। आप सूर्यास्त के बाद फलाहार कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

हाइड्रेशन का रखें ध्यान

जो महिलाएं पहली बार हरियाली तीज का व्रत रख रही हैं, उन्हें अपने हाइड्रेशन का ध्यान रखना चाहिए। भरपूर मात्रा में पानी, नारियल पानी, जूस आदि का सेवन करते रहें।

Image credits: freepik
Hindi

दिन में सोने से बचें

मान्यताओं के अनुसार, हरियाली तीज का व्रत करने वाली महिलाओं को दिन में सोने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से व्रत खंडित हो जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

सात्विकता का रखें पूरा ध्यान

हरियाली तीज व्रत करने के दौरान आपको सात्विक भोजन ही करना चाहिए। प्याज लहसुन से बनी चीजों का सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए और तामसिक चीजों से बचें।

Image credits: freepik
Hindi

सखियों के संग झूला झूले

हरियाली तीज के मौके पर महिलाएं अपनी सखियों के साथ झूला झूलती हैं। कहते हैं ऐसा मां पार्वती ने भी किया था। ऐसे में इस दिन आप भी अपनी सखियों के साथ झूला जरूर झूलें। 

Image credits: social media

ससुराल में करेंगी राज, जब पहनेंगी Dipika Kakar सी 8 साड़ी

ननद-भाभी के Latest Salwar Suit, कोई नहीं किसी से कम, चुरा लें 9 Design

भइया से करें डिमांड, राखी पर इतने में लें Suhana Khan की Bodycon Dress

मोहल्ले की लगेंगी मल्लिका! Keerthy Suresh से पहनें 10 चटक साड़ी-सूट