Suits Under 1000 के बजट में, Raksha Bandhan पर बहन भी खुश और पॉकेट भी
Other Lifestyle Aug 06 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
स्ट्रैट शॉर्ट लेंथ कुर्ती-पैंट
इस तरह के सूट सेट आजकल काफी ज्यादा ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में मिल रहे हैं। आपको जालीदार, लेस वाली, कट वर्क वाली कई डिजाइन इसमें देखने को मिल जाएंगे।
Image credits: helly shah/instagram
Hindi
पेंप्लम स्टाइल धोती-कुर्ती
सिंपल डिजाइन सूट आजकल ज्यादा पसंद किए जाने लगे हैं। वहीं इस तरह के पेंप्लम स्टाइल धोती-कुर्ती सूट आपको लगभग 1,000 रुपये में मिल जाएंगे।
Image credits: Sana Makbul/instagram
Hindi
लॉन्ग कुर्ती शरारा सूट
सूट में मॉडर्न लुक पाना चाहते हैं तो इस तरह के लॉन्ग कुर्ती सूट अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते हैं। इस तरह के शरारा सूट में आप फैंसी कपड़ा लेकर इसे स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: aditi hydari/instagram
Hindi
यूनिक हेमलाइन पैटर्न सूट
आपको हेमलाइन में डिजाइन वाले सूट के काफी सारे डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के सूट के साथ में आप पैंट, प्लाजो और चूड़ीदार पजामी पहन सकती हैं।
Image credits: Geeta kapoor/instagram
Hindi
बनारसी कॉलर कुर्ती-पैंट सूट
इस तरह के सूट के साथ आप एंकल लेंथ पैन्ट्स को स्टाइल करें। ऐसे बनारसी कॉलर कुर्ती-पैंट काफी क्लासी लगते हैं इसे आप कपड़ा लेकर बनवाएं और अपनी बहन को गिफ्ट करें।
Image credits: karishma kapoor/instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट ऑर्गैंजा सूट
इस स्टाइल में आपको फ्लोरल प्रिंट ऑर्गैंजा सूट काफी कम कीमत पर ऑनलाइन मिल जाएंगे। चाहें तो आप पुरानी साड़ी से भी इसको कस्टमाइज करवा सकते हैं।
Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi
वेलवेट कुर्ती-पैंट सूट
रेडीमेड में इस तरह के वेलवेट सूट आपको 1,000 रुपये में मार्केट में मिलेंगे। आप सिंपल फैब्रिक में इसे लेकर पूरे बॉर्डर पर हैवी लेस लगा सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
अंगरखा अनारकली सूट
अनारकली में आपको नायरा कट, आलिया कट जैसे कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। आजकल फ्रंट कट और नॉड डिजाइन वाले कलीदार सूट भी चलन में है।