सुहाना खान Vs अनन्या पांडे, BFF में से किसने पहनी ज्यादा सस्ती ड्रेस
Other Lifestyle Aug 06 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
एकसाथ दिखीं सुहाना-अनन्या
सुहाना खान और अनन्या पांडे की दोस्ती से तो सभी वाकिफ हैं। अब इनको फ्रेंडशिप डे पर एक साथ स्पॉट किया गया। जानें किसने महंगी और किसने सस्ती ड्रेस पहनी।
Image credits: Our own
Hindi
फ्लोरल मेक्सी ड्रेस
फैशन के मामले में दोनों पीछे नहीं हैं। इस दौरान सुहाना खान हाल ही में फ्लोरल मेक्सी ड्रेस में नजर आईं। जानें किसने पहनी महंगी-सस्ती ड्रेस।
Image credits: Our own
Hindi
नूडल ड्रेस की डिटेलिंग
सुहाना की ये ड्रेस बॉडी हगिंग पैटर्न में है। इसमें नूडल स्ट्रैप की डिटेलिंग दी गई है और वेस्ट लाइन पर फिटिंग दी गई है।
Image credits: Our own
Hindi
कितने की है ड्रेस
सुहाना खान की ये फ्लोरल प्रिंट मिडी ड्रेस 400-500 $ की है यानि इसके लिए उन्होंने 41865 रुपए खर्च किए हैं।
Image credits: Our own
Hindi
बेहद महंगा बैग
सुहाना ने फ्लोरल प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस के लिए बेहद महंगा बैग कैरी किया था । उनके क्लच-स्टाइल बैग की कीमत 2,63,382 रुपए है। साथ ही hermes oran की इस सैंडल की कीमत 790 $ है।
Image credits: Our own
Hindi
चुना ब्लू को-ऑर्ड सेट
इस खास मौके के लिए अनन्या पांडे ने एक कम्फी व्हाइट क्रॉप टॉप और ब्लू को-ऑर्ड सेट चुना था। जिसमें अनन्या बहुत ही बोल्ड और क्लासी लग रही थीं।
Image credits: Our own
Hindi
चुना हाई वेस्ट शॉर्ट्स
अनन्या का ये लाइनिंग वाला ब्लू शॉर्ट्स हाई वेस्ट में है। साथ ही इसकी मैचिंग शर्ट को उन्होंने ओपन रखा हुआ है और अंदर वाइट टॉप वियर किया है ।
Image credits: Our own
Hindi
को-आर्डो की कीमत
अनन्या ने oysho से इस धारीदार शर्ट को 41.99 € यानि 45,669.98 रुपए में और धारीदार शॉर्ट को 27.99 € यानि 2,562.54 रुपए में लिया है।
Image credits: Our own
Hindi
चप्पल की कीमत इतनी
इस मैचिंग क्लासी बैग को अनन्या ने goyardofficial से लिया है। वहीं मैचिंग के लिए अनन्या ने hermes oran सैंडल पहने थे जिसकी कीमत 790 $ यानि 66,289.77 रुपए है।