Hindi

बांग्लादेशी हसीना के 10 साड़ी-सूट Designs, पहनकर लगेंगी चंचल शोख हसीना

Hindi

ट्रांसपैरैंट टिश्यू साड़ी

आजकल इस तरह की लाइट वेट वाली सी-थ्रू ट्रांसपैरैंट टिश्यू साड़ी खूब चलन में हैं। इस तरह की साड़ियां हर उम्र की महिला पर कमाल लगती हैं और ये हॉट लुक देती हैं।

Image credits: Nusraat Faria/instagram
Hindi

कलीदार अनारकली सूट

पार्टी वियर सूट डिजाइन में इस तरह के कलीदार अनारकली सूट खूब पसंद किए जाते हैं। इसमें आप अपर बॉडी में हैवी वर्क चुनें और ग्रेस के लिए हेमलाइन को फ्लोरलेंथ तक ही रखें।

Image credits: Nusraat Faria/instagram
Hindi

पार्टी वियर नेट साड़ी

ट्रांसपैरेंट साड़ियों में इस तरह की नेट साड़ी भी खूब डिमांड में रहती है। इसे आप आंख बंद करके अपने वार्डरोब में जगह दे सकती हैं। 

Image credits: Nusraat Faria/instagram
Hindi

साइड हाई स्लिट शरारा

फिगर को कर्वी दिखाना है तो आप इस तरह के हाई साइड स्लिट कुर्ता के साथ शरारा पैंट वियर कर सकती हैं। ऐसे सेट आपकी बॉडी को पलता दिखाने में मदद सकते हैं। आप कमर भी हैवी नहीं लगती है।

Image credits: Nusraat Faria/instagram
Hindi

जाल पैटर्न आइवरी साड़ी

सी-थ्रू पैटर्न में इस तरह की जाल पैटर्न आइवरी साड़ी भी मार्केट में खूब मिल रही हैं। इसमें आप स्टोन वर्क और मिरर वर्क भी डिटेलिंग भी चुन सकती हैं। ये डे पार्टी के लिए बेस्ट है। 

Image credits: Nusraat Faria/instagram
Hindi

फ्लोरलेंथ अनारकली सूट

नायरा कट और आलिया कट में इस तरह के फ्लोरलेंथ अनारकली सूट का भी खूब चलन है। इसमें आपकी अपर और लोअर बॉडी काफी अच्छे से डिफाइन होती है। स्टाइलिश लुक के लिए आप हैवी ईयररिंग्स पहनें।

Image credits: Nusraat Faria/instagram
Hindi

बॉर्डर वर्क सिल्क साड़ी

आखिर सिल्क की साड़ियां किसे नहीं पसंद। हर महिला की अलमारी में इस तरह की बॉर्डर वर्क सिल्क साड़ी जरूर होनी चाहिए। ये आपको लुक को बोल्ड और एलिगेंट लुक देती हैं। 

Image credits: Nusraat Faria/instagram
Hindi

अंगरखा स्टाइल चूढ़ीदार सूट

कंट्रास्ट दुपट्टा के साथ इस तरह के अंगरखा स्टाइल चूढ़ीदार सूट आप वियर कर सकती हैं। ऐसे सूट नई उम्र की लड़कियों पर खूब जमते हैं। 

Image credits: Nusraat Faria/instagram
Hindi

सीक्विन वर्क एंब्रायडरी साड़ी

पेस्टल शेड में आप सीक्विन वर्क एंब्रायडरी साड़ी भी किसी खास ओकेजन के लिए चुन सकती हैं। इसके साथ हमेशा मैचिंग ब्लाउज पहनें और इसे ओपन पल्लू में ही कैरी करें। 

Image Credits: Nusraat Faria/instagram