Hindi

Handloom day 2024: ऑफिस-पार्टी में खूब खिलेंगी हैंडलूम की ये 8 साड़ी

Hindi

7 अगस्त को मनाया जा रहा है हैंडलूम डे

हर साल 7 अगस्त को हैंडलूम डे मनाया जाता है। जिसकी शुरुआत 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी, जिसका उद्देश्य हमारे देश में हथकरघा के काम को बढ़ावा देना है।

Image credits: Instagram
Hindi

मस्टर्ड हैंडलूम साड़ी

हैंडलूम की साड़ी आप ऑफिस से लेकर पार्टी में कैरी कर सकती हैं। जिसमें आपका लुक बहुत ग्रेसफुल लगेगा। आप मस्टर्ड कलर की प्लेन बॉर्डर वाली हैंडलूम साड़ी में सोबर लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पोल्का डॉट हैंडलूम साड़ी

ऑफिस वियर में आप दीया मिर्जा की तरह व्हाइट कलर की हैंडलूम साड़ी पहनें, जिसमें ब्लू और पर्पल कलर के पोल्का डॉट दिए है। उसके साथ उन्होंने ब्लू कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

पार्टी में पहनें ब्लू थ्रेड वर्क साड़ी

हैंडलूम में खूबसूरत थ्रेड वर्क की हुई नीली रंग की साड़ी आप किसी पार्टी में कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ऑरेंज कलर का एल्बो स्लीव्स वी नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रियंका चोपड़ा के लुक को करें कॉपी

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की तरह आप व्हाइट बेस में गोल्डन जरी वर्क की हुई हैवी हैंडलूम साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनकर ग्रेसफुल लुक पाएं।

Image credits: facebook
Hindi

ब्लैक हैंडलूम साड़ी

ऑफिस गोइंग वूमेन पर इस तरह की ब्लैक कलर की व्हाइट प्रिंटेड हैंडलूम साड़ी बहुत खूबसूरत लगेगी। इसके साथ आप व्हाइट कलर का स्लीवलेस ब्लाउज या क्रॉप टॉप पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

मैटेलिक हैंडलूम साड़ी

ग्रे कलर में गोल्डन और पिंक कलर के बॉर्डर वाली हैंडलूम साड़ी आपको एकदम ग्रेसफुल लुक देगी। आप इसे किसी पार्टी में कैरी कर रही हैं, तो उसके साथ हैवी नेकलेस और ढेर सारे कंगन पहनें।

Image credits: Instagram

Hariyali Teej 2024 पर पिया मन भाएंगी आप, पहनें 'भाभीजी' सी 8 साड़ियां

सारा जमाना होगा दीवाना, रक्षाबंधन पर पहनें Sara Tendulkar से 8 ब्लाउज

बांग्लादेशी हसीना के 10 साड़ी-सूट Designs, पहनकर लगेंगी चंचल शोख हसीना

Bangladesh PM की महंगी साड़ियां, Sheikh Hasina की सादगी भी बहुत कीमती