आपको जालीदार, लेस वाली, कट वर्क वाली कई डिजाइन की शॉर्ट कुर्ती आसानी से मार्केट में देखने को मिल जाएंगी। आप इस तरह की बनारसी शॉर्ट कुर्ती को स्कर्ट के साथ पेयर करें।
सूट में मॉडर्न लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह के बनारसी लॉन्ग कुर्ती स्टाइल शरारा को पहन सकती हैं। इस तरह के सलवार सूट के साथ में आप फैंसी डिजाइन की सलवार को स्टाइल कर सकती हैं।
कलीदार में आपको नायरा कट, आलिया कट, अनारकली स्टाइल जैसे कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। आजकल फ्रंट कट वाले कलीदार सूट भी चलन में है। इसे आप राखी पर जरूर आजमाएं।
रेडीमेड में ऐसे बनारसी धोती-पैंट स्टाइल सूट आपको 2,000 रुपये में मार्केट में मिलेंगे। इस तर्ज के सूट के साथ में आप एंकल लेंथ पैन्ट्स को स्टाइल करें। ये बहुत की कमाल के लगते हैं।
आपको हैवी वर्क और प्रिंट में कई डिजाइन वाले फ्लोरलेंथ बनारसी सूट के डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के सूट के साथ में आप चूड़ीदार पजामी पहन सकती हैं।
सिंपल डिजाइन सूट आजकल ज्यादा पसंद किए जाने लगे हैं। वहीं इस तरह के बनारसी गोल्डन वर्क वाले सूट आपको लगभग 1,500 रुपये में मिल जाएंगे।
आप नेकलाइन के अलग-अलग पैटर्न ट्राई करते हुए इस तरह का बनारसी दुपट्टा विद फ्रॉक सूट बनवा सकती हैं। ये बहुत ही रॉयल लुक देने में मदद करता है। साथ में लाइट वेट जूलरी कैरी करें।