Hindi

लाडली की भैया बार-बार उतारेंगे नजर, Rakhi 2024 पर पहनें 7 बनारसी Suits

Hindi

बनारसी शॉर्ट कुर्ती-स्कर्ट सूट

आपको जालीदार, लेस वाली, कट वर्क वाली कई डिजाइन की शॉर्ट कुर्ती आसानी से मार्केट में देखने को मिल जाएंगी। आप इस तरह की बनारसी शॉर्ट कुर्ती को स्कर्ट के साथ पेयर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

बनारसी लॉन्ग कुर्ती-शरारा

सूट में मॉडर्न लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह के बनारसी लॉन्ग कुर्ती स्टाइल शरारा को पहन सकती हैं। इस तरह के सलवार सूट के साथ में आप फैंसी डिजाइन की सलवार को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: aditi rao/instagram
Hindi

कलीदार बनारसी सूट

कलीदार में आपको नायरा कट, आलिया कट, अनारकली स्टाइल जैसे कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। आजकल फ्रंट कट वाले कलीदार सूट भी चलन में है। इसे आप राखी पर जरूर आजमाएं।

Image credits: sonam kapoor/instagram
Hindi

बनारसी धोती-पैंट स्टाइल सूट

रेडीमेड में ऐसे बनारसी धोती-पैंट स्टाइल सूट आपको 2,000 रुपये में मार्केट में मिलेंगे। इस तर्ज के सूट के साथ में आप एंकल लेंथ पैन्ट्स को स्टाइल करें। ये बहुत की कमाल के लगते हैं। 

Image credits: manisha koirala/instagram
Hindi

फ्लोरलेंथ बनारसी सूट

आपको हैवी वर्क और प्रिंट में कई डिजाइन वाले फ्लोरलेंथ बनारसी सूट के डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के सूट के साथ में आप चूड़ीदार पजामी पहन सकती हैं।

Image credits: alia bhatt/instagram
Hindi

स्ट्रैट बनारसी सूट

सिंपल डिजाइन सूट आजकल ज्यादा पसंद किए जाने लगे हैं। वहीं इस तरह के बनारसी गोल्डन वर्क वाले सूट आपको लगभग 1,500 रुपये में मिल जाएंगे। 

Image credits: bhumi pendenekar/instagram
Hindi

बनारसी दुपट्टा विद फ्रॉक सूट

आप नेकलाइन के अलग-अलग पैटर्न ट्राई करते हुए इस तरह का बनारसी दुपट्टा विद फ्रॉक सूट बनवा सकती हैं। ये बहुत ही रॉयल लुक देने में मदद करता है। साथ में लाइट वेट जूलरी कैरी करें। 

Image Credits: Diya mirza/instagram