Gen Z के लिए सबसे 8 ट्रेंडी सूट डिजाइन, अविका गौर से करें कॉपी
Other Lifestyle Aug 08 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
मल्टी कलर अनारकली सूट
मल्टीकलर अनारकली सूट में अविका गौर कयामत लग रही हैं। सूट पर सीक्वेंस वर्क किया गया है। पर्व त्योहार के लिए अदाकारा की ये सूट डिजाइन परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक सूट
ब्लैक कलर के अनारकली सूट को सितारों से सजाया गया है। डीप नेक वाले इस सूट को आप पार्टी के लिए बनवा सकती हैं। टेलर से अनारकली सूट बनवाने पर अच्छी फिटिंग आती है।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक शरारा
स्लीवलेस पैटर्न में बने शॉर्ट कुर्ती के साथ पिंक शरारा पैंट बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। आप भी अदाकारा की तरह नेट का दुपट्टा ले सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लावर प्रिंटेड सूट
सिल्क सूट शादी या फिर पार्टी के लिए बेस्ट ड्रेस होता है। अविका के इस सूट पर बड़े साइज में फ्लावर प्रिंट दिया गया है। इस तरह का सूट आपको 4 हजार के नीचे मिल जाएगी।
Image credits: instagram/ Avika Gor
Hindi
रेड कलर अनारकली सूट
रेड कलर के अनारकली सूट में अविका गौर पटोला लग रही हैं। बीएफ के साथ डेट पर जाने के लिए आप इसतरह से सजधज कर जा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट अनारकली सूट
Gen Z के लिए अविका का यह सूट डिजाइन परफेक्ट है। व्हाइट कलर के इस सूट पर लाइट प्रिंट है। अदाकारा ने इसे कलरफुल बनाने के लिए फ्लावर और लीफ प्रिंट पर्पल दुपट्टा जोड़ा है।
Image credits: Instagram
Hindi
चुनरी प्रिंट सूट
चुनरी प्रिंट ब्लू कलर के सूट में अविका के चेहरे की रौनक देखते ही बनती है। आप भी अदाकारा की तरह इस तरह के सूट को ऑफिस या घर के चुन सकती हैं।