Hindi

Gen Z के लिए सबसे 8 ट्रेंडी सूट डिजाइन, अविका गौर से करें कॉपी

Hindi

मल्टी कलर अनारकली सूट

मल्टीकलर अनारकली सूट में अविका गौर कयामत लग रही हैं। सूट पर सीक्वेंस वर्क किया गया है। पर्व त्योहार के लिए अदाकारा की ये सूट डिजाइन परफेक्ट है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक सूट

ब्लैक कलर के अनारकली सूट को सितारों से सजाया गया है। डीप नेक वाले इस सूट को आप पार्टी के लिए बनवा सकती हैं। टेलर से अनारकली सूट बनवाने पर अच्छी फिटिंग आती है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक शरारा

स्लीवलेस पैटर्न में बने शॉर्ट कुर्ती के साथ पिंक शरारा पैंट बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। आप भी अदाकारा की तरह नेट का दुपट्टा ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लावर प्रिंटेड सूट

सिल्क सूट शादी या फिर पार्टी के लिए बेस्ट ड्रेस होता है। अविका के इस सूट पर बड़े साइज में फ्लावर प्रिंट दिया गया है। इस तरह का सूट आपको 4 हजार के नीचे मिल जाएगी।

Image credits: instagram/ Avika Gor
Hindi

रेड कलर अनारकली सूट

रेड कलर के अनारकली सूट में अविका गौर पटोला लग रही हैं। बीएफ के साथ डेट पर जाने के लिए आप इसतरह से सजधज कर जा सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट अनारकली सूट

Gen Z के लिए अविका का यह सूट डिजाइन परफेक्ट है। व्हाइट कलर के इस सूट पर लाइट प्रिंट है। अदाकारा ने इसे कलरफुल बनाने के लिए फ्लावर और लीफ प्रिंट पर्पल दुपट्टा जोड़ा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

चुनरी प्रिंट सूट

चुनरी प्रिंट ब्लू कलर के सूट में अविका के चेहरे की रौनक देखते ही बनती है। आप भी अदाकारा की तरह  इस तरह के सूट को ऑफिस या घर के चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram

60 में भी नीता अंबानी के हैं गाल गुलाबी, जवां रखता है ये खास जूस

ससुराल से मायके जाकर पहनें Hansika Motwani से 8 सूट, बढ़ेगी सास की शान

लाडली की भैया बार-बार उतारेंगे नजर, Rakhi 2024 पर पहनें 7 बनारसी Suits

विनेश फोगाट का टूटा सपना!जानें एथलीट कैसे मिनटों में कम करते हैं वजन