मुड़ मुड़ कर देखेंगे मुंडे जब वीकेंड पार्टी में पहन जाएंगी 8 रैप ड्रेस
Hindi

मुड़ मुड़ कर देखेंगे मुंडे जब वीकेंड पार्टी में पहन जाएंगी 8 रैप ड्रेस

फ्लोरल प्रिंट रैप ड्रेस
Hindi

फ्लोरल प्रिंट रैप ड्रेस

आलिया भट्ट की तरह वीकेंड डे पार्टी में क्यूट और बबली लुक के लिए व्हाइट बेस में येलो फ्लोरल प्रिंट रैप ड्रेस पहनें, जिसमें लूज पैटर्न की स्लीव्स डिजाइन दी हुई है।

Image credits: Instagram
दिशा की तरह दिखें रेड हॉट
Hindi

दिशा की तरह दिखें रेड हॉट

दिशा पटानी की तरह आप वीकेंड नाइट पार्टी में इस तरह की सैटिन की लॉन्ग रैप ड्रेस पहन सकती हैं, जिसमें एक हाई थाई स्लिट भी दिया है।

Image credits: Instagram
फ्रिल रैप ड्रेस
Hindi

फ्रिल रैप ड्रेस

सोबर और क्यूट लुक के लिए आप रकुल प्रीत की तरह व्हाइट और येलो कलर की फ्लोरल प्रिंट ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनें, जिसमें रेप डिजाइन के साथ ही नीचे फ्रिल भी दिए हुए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेप मिडी ड्रेस

बेबो की तरह हॉट चिक दिखने के लिए आप पीच कलर की डीप वी नेक रैप ड्रेस पहनें। मिडी ड्रेस के साथ ओपन हेयर और सैंडल पहन कर स्टाइलिश लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट रैप ड्रेस

वीकेंड पार्टी में आप सबसे अलग दिखने के लिए इस तरह की हाई थाई स्लिट व्हाइट कलर की रैप ड्रेस पहन सकती हैं। जिसमें लूज पैटर्न की बेल स्लीव्स दी हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमर रैप ड्रेस

किसी भी नाइट पार्टी में सीक्वेंस या शिमर की ड्रेस आपको सबसे आईकॉनिक लुक दे सकती है। जैसे हुमा कुरैशी ने फुल स्लीव्स ब्लैक कलर की शॉर्ट रैप ड्रेस पहनी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शर्ट स्टाइल रैप ड्रेस

किसी भी पार्टी में बॉसी और क्लासी लुक के लिए आप शर्ट स्टाइल की प्रिंटेड रेप शॉर्ट ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इसके साथ हाई हील्स पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Pinterest

Happy Nag Panchami 2024:नाग देवता का मिलेगा आशीर्वाद, भेजें बधाई संदेश

50+ में भी निगाहों से चुराएंगी चैन, चुनें रेखा सी टिशू -कांजीवरम साड़ी

उमस में मिलेगा मखमली एहसास,राखी पर पहनें ये 8 झीनी साड़ी

तन की शोभा देख मचल जाएगा मन, पहनें शोभिता धुलिपाला सी 8 ब्लाउज