तापसी पन्नू ने साड़ी को दिया यूनिक स्टाइल, लुक देख कहेंगे -वाह हसीना
Other Lifestyle Aug 09 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
फिर हसीना दिलरुबा का अनोखा अंदाज
तापसी पन्नू की एक साथ दो फिल्में आने वाली हैं। फिर हसीना दिलरुबा और खेल-खेल में वो एक्टिंग करती नजर आएंगी। लेकिन रिल के बाहर रियल लाइफ में वो अपने साड़ी लुक को लेकर चर्चा में हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
हसीना दिरुबा साड़ी प्रेम
तापसी का साड़ी प्रेम जगजाहिर है। वो कॉटन की साड़ी में ज्यादा नजर आती हैं। इन दिनों वो साड़ी में ट्विस्ट देते हुए पहन रही हैं। जिसमें ट्रेडिशनल ब्लाउज को बाय-बाय कर दिया गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
साड़ी के साथ टॉप का मिलन
तापसी पन्नू साड़ी को धोती स्टाइल में पहनते हुए ब्लाउज की जगह टॉप को जगह दी हैं। उन्होंने रेड साड़ी के साथ ब्लैक क्रॉप टॉप जोड़ा है। चश्मा और खुले बाल में वो कमाल लग रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट शॉर्ट शर्ट विद ग्रीन साड़ी
अब तापसी के इसी लुक को देख लें। एक्ट्रेस ने ग्रीन साड़ी को व्हाइट शॉर्ट शर्ट के साथ जोड़ा है। साड़ी का पल्लू उन्होंने शर्ट के अंदर से निकाला है। जो काफी यूनिक आइडिया है।
Image credits: Instagram
Hindi
स्लीवलेस ब्लाउज विद साड़ी
तापसी पन्नू ने पिंक कलर की साड़ी को खूबसूरत स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना है। लेकिन स्टाइलिंग में यूनिकनेस जोड़ने के लिए पल्लू को ब्लाउज के अंदर डालकर बाहर निकाला है।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रिंटेड क्रॉप टॉप विद डार्क साड़ी
डार्क कलर की साड़ी के साथ तापसी ने मल्टीकलर क्रॉप टॉप रहना है। स्लीवलेस टॉप के अंदर से उन्होंने पल्लू निकाला है। इस तरह से तापसी अपनी साड़ी को एक अलग ही लुक दे रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
टी-शर्ट विद साड़ी
तापसी ने येलो साड़ी को बिना प्लेट के लपेटा है। पल्लू को उल्टा करते हुए शोल्डर पर ले जाकर टाई किया है। ब्लाउज की जगह स्ट्रैप्स व्हाइट टी-शर्ट पहना है। उनका पूरा लुक कमाल का है।