Hindi

रक्षाबंधन पर पड़ोस के भैया भी लेंगे बलैया, पहनें Jannat की तरह 8 सूट

Hindi

फ्लावर प्रिंट ब्लू ड्रेस

जन्नत जुबैर ब्लू कलर के सूट में बेहद हसीन लग रही हैं। सूट के बॉटम पर फ्लावर प्रिंट दिया गया है जो इसे यूनिक लुक दे रहा है। आप भी रक्षाबंधन पर एक्ट्रेस के लुक को कॉपी कर  सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड फुल स्लीव्स लॉन्ग सूट

संस्कारी बहन के लुक में आप रक्षाबंधन पर नजर आएंगी जब जन्नत जुबैर के इस सूट लुक को कॉपी करेंगी। रेड कलर के फुल स्लीव्स लॉन्ग सूट के साथ इस तरह का दुपट्टा जोड़ें।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ब्लू अनारकली सूट

टीवी की ये फेमस अदाकारा ने लाइट ब्लू कलर का अनारकली सूट पहना है। नेकलाइन और स्लीव्स पर सिल्वर गोल्डन जरी वर्क किया गया है। राखी पर आप जन्नत के इस लुक को भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड शरारा सूट

गोल्डन जरी वर्क से सजे रेड कलर के शरारा में जन्नत क्यूट लुक दे रही हैं। फुल स्लीव्स सूट रक्षाबंधन के लिए परफेक्ट ड्रेस है। इसके साथ आप हैवी ईयरिंग्स जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल लॉन्ग सूट

पर्पल कलर के लॉन्ग सूट पर सिल्वर जरी का काम किया गया है। इस तरह के सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा जोड़ें। आप इसके साथ हैवी ईयरिंग्स भी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन कलर सिल्क सूट

सावन का महीना चल रहा है ऐसे में अगर आप ग्रीन कलर का सूट पहनेंगी तो इससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता है। आप जन्नत के इस टेरीकोटा सिल्क सूट को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी सूट

सी ग्रीन सिल्क सूट पर हैवी सिल्वर जरी का काम किया गया है। इस लॉन्ग सूट के साथ जन्नत ने येलो दुपट्टा जोड़ा है। गले में चोकर और चोटी से उन्होंने अपने हसीन लुक को पूरा किया है। 

Image credits: Instagram

नाग वाकई दूध पीते हैं? Nag Panchami 2024 पर जानें सच्चाई

तापसी पन्नू ने साड़ी को दिया यूनिक स्टाइल, लुक देख कहेंगे -वाह हसीना

Hansika के 8 बैक ब्लाउज डिजाइन है HOT, पहनते ही लट्टू हो जाएंगे मुंडे

ब्लाउज हुआ पुराना! तापसी पन्नू की तरह साड़ी पर पहनें ये 8 टी-शर्ट