Hindi

साड़ी-सूट की नई वैरायटी, Sobhita Dhulipala के कॉपी करें 8 Designs Idea

Hindi

गोल्डन बॉर्डर सिल्क साड़ी

फ्यूशिया पिंक कलर आजकल खूब ट्रेंड है। इस तरह की वाली सिल्क साड़ियों काफी सुंदर दिखती हैं। ऐसी साड़ी के साथ आप हमेशा डिजाइनर ब्लाउज पेयर करें और लटकन जरूर लगवाएं।

Image credits: Instagram / sobhitad
Hindi

एथनिक बनारसी अनारकली

फैशनिस्टा शोभिता इस एथनिक बनारसी अनारकली में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। गुलाबी और बैंगनी रंग का ये अनारकली ट्रेडिशनल लुक के लिए परफेक्ट है। हर लेडी को ऐसे लुक अपनाना चाहिए।

Image credits: insta-sobhitad
Hindi

स्टोन वर्क आइवरी साड़ी

स्टोरी वर्क वाली सफेद साड़ी में शोभिता का विंटेज चार्म देखने लायक है। उन्होंने अपने लुक को ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और न्यूड हील्स के साथ पूरा किया। ये लुक काफी ग्रेसफुल लग रहा है। 

Image credits: Instagram / sobhitad
Hindi

ऑर्गेंजा फ्लोरल प्रिंट सूट

डीवा इस ऑर्गेंजा फ्लोरल प्रिंट सलवार सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। परफेक्ट लुक के लिए उन्होंने डीप नेक, फुल स्लीव्स और लॉन्ग लेंथ को चुना है। लाइट एथनिक में ये लुक परफेक्ट है।

Image credits: insta-sobhitad
Hindi

लाइम टिश्यू साड़ी

टिश्यू साड़ियों का क्रेज एकबार फिर से बढ़ रहा है। इसमें लाइट शेड ही बेहतरीन लगते हैं। जैसे शोभिता की ये लाइम टिश्यू साड़ी कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ कहर लग रही है। 

Image credits: Instagram / sobhitad
Hindi

कढ़ाईदार पटियाला सूट

कढ़ाईदार वेलवेट पटियाला सूट में शोबिता एकदम बवाल लग रही हैं। साथ में लंबे झुमके और मैचिंग पारंपरिक कंगन ने लुक को और भी बेहतर बना दिया है।

Image credits: insta-sobhitad
Hindi

गोल्डन सीक्विन बेंज साड़ी

सोभिता धुलिपाला ने सेमी गोल्डन सीक्विन साड़ी पहनी हुई है। उन्होंने अपने लुक को ब्लिंग इफेक्ट दिया है। शादी में चार चांद लगाने के लिए बस यही लुक काफी है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन साटन साड़ी डिजाइन

क्रेप से लेकर साटन तक में आजकल इस तरह की सिंगल शेड प्लेन साड़ी डिजाइनों का चलन खूब बढ़ रहा है। शोभिता ने साड़ी लुक को इंहेस करने के लिए स्मार्टली हॉल्टर नेक ब्लाउज चुना है।

Image credits: Instagram / sobhitad

पड़ोसन की सास भी करेगी तारीफ, पहनें Samantha Ruth सी 10 Saree Designs

रक्षाबंधन पर पड़ोस के भैया भी लेंगे बलैया, पहनें Jannat की तरह 8 सूट

नाग वाकई दूध पीते हैं? Nag Panchami 2024 पर जानें सच्चाई

तापसी पन्नू ने साड़ी को दिया यूनिक स्टाइल, लुक देख कहेंगे -वाह हसीना