Hindi

हरी-भरी बनकर निकलीं Deepika Padukone, Sawan में यूं किया लाखों का फैशन

Hindi

दीपिका ने चुराई लाइमलाइट

दीपिका पादुकोण अगले महीने मां बनने वाली हैं। इसी बीच हसीना को मुंबई में बेहद ग्लैमरस अंदाज में स्पॉट किया गया। उनकी तस्वीरें इस दौरान सबका ध्यान खींचती नजर आईं। 

Image credits: Our own
Hindi

डिजाइनर कुर्ते में दीपिका

दीपिका के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ दिख रहा है। इसी के साथ उनका फैशनसेंस भी सबसे कमाल का नजर आया। हालांकि इस दिन के लिए उन्होंने डिजाइनर कुर्ता चुना था। 

Image credits: Our own
Hindi

सब्यसाची स्टोर से चुना

आप भी देख सकते हैं दीपिका पादुकोण ग्रीन कलर के कंफर्टेबल कुर्ते और वाइट पजामे में नजर आ रही हैं। सावन के रंग को दर्शाता ये कुर्ता फेमस डिजाइनर सब्यसाची के कलेक्शन से है। 

Image credits: Our own
Hindi

2021 में आया ये कलेक्शन

दीपिका पादुकोण ने सब्यसाची के पहने हुए 2021 कलेक्शन बिग ब्लूम से कस्टम फ्लोरल प्रिंट ग्रीन कुर्ता चुना था। इस कलेक्शन में सेम प्रिंट में साड़ी-ब्लाउज और सूट मौजूद हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

सूट की जगह चुना कुर्ता

दीपिका पादुकोण ने सब्यसाची के पूरे सूट को ना लेकर सिर्फ और सिर्फ कुर्ते को चुना था। उन्होंने हैवी वर्क दुपट्टा और पजामा ना चुनते हुए सिर्फ कुर्तो को वाइट पैंट के साथ पेयर किया था।

Image credits: Our own
Hindi

इतना महंगा बैग और फुटवियर

दीपिका ने लुई विटॉन बैग चुना था। डौफिन एमएम बैग की वेबसाइट पर इसकी कीमत 3.25 लाख रुपये है। उन्होंने साथ में maxmara फ्लैट लेदर सैंडल चुने। जिसकी कीमत 477 डॉलर यानि 40 हजार रु. है।

Image credits: Our own
Hindi

सुपर फैशनेबल लगीं दीपिका

मम्मा टू बी दीपिका पादुकोण इस नए लुक में बेहद कंफर्टेबल और फैशनेबल लग रही थीं। वो बड़े ही शानदार तरीके से अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं। 

Image credits: Our own

साड़ी-सूट की नई वैरायटी, Sobhita Dhulipala के कॉपी करें 8 Designs Idea

पड़ोसन की सास भी करेगी तारीफ, पहनें Samantha Ruth सी 10 Saree Designs

रक्षाबंधन पर पड़ोस के भैया भी लेंगे बलैया, पहनें Jannat की तरह 8 सूट

नाग वाकई दूध पीते हैं? Nag Panchami 2024 पर जानें सच्चाई