Hindi

BF की 'हिल जाएगी लाइफ', जब चुनेंगी Kusha Kapila सी 7 ब्लाउज

Hindi

चोली कट फुल स्लीव्स ब्लाउज

कुशा कपिला सिल्वर रेडी टू वियर साड़ी के साथ चोली कट फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन पहना है। ट्रेडिशल ब्लाउज के साथ उन्होंने फ्यूजन साड़ी चुना है। कॉकटेल पार्टी के लिए यह ब्लाउज सही है।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स ब्रालेट ब्लाउज

ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ कुशा ने नेट की फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनी है। ब्रालेट डिजाइन में बने इस ब्लाउज का फैशन तेजी से फैल रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

पर्पल कलर की साड़ी के साथ कुशा ने साटन स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज पहना है। साड़ी में हॉट लुक ऐड करने के लिए आप इसतरह के ब्लाउज को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

गोल्डन साड़ी पर लाइफ हिल जाएगी मूवी की अदाकारा ने स्वीटहार्ट नेकलाइन का ब्लाउज पहना है। ब्लाउज के बॉर्डर पर सिल्वर वर्क किया गया है जो काफी सही लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन

कुशा कपिला का यह ब्लाउज डिजाइन काफी बोल्ड है। वी नेक पैटर्न में बने ब्लाउज को काफी डीप रखा गया है और नीचे एक राउंड हुक जोड़ा गया है। शिफॉन की साड़ी पर यह ब्लाउज सही लुक दे रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

राउंड नेक ब्लाउज

कॉटन की साड़ी पर कुशा ने प्रिटेंड राउंडनेक ब्लाउज पहना है। सिंपल और सोबर लुक के लिए आप इसतरह की पारंपरिक ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी साड़ी पर रेड ब्लाउज

एक हुक से जुड़े वी नेक ब्लाउज में कुशा काफी बोल्ड लुक क्रिएट कर रही हैं। आप भी इस तरह के ब्लाउज को रिक्रिएट करके बीएफ के साथ डेट पर जा सकती हैं। 

Image credits: Instagram

हरी-भरी बनकर निकलीं Deepika Padukone, Sawan में यूं किया लाखों का फैशन

साड़ी-सूट की नई वैरायटी, Sobhita Dhulipala के कॉपी करें 8 Designs Idea

पड़ोसन की सास भी करेगी तारीफ, पहनें Samantha Ruth सी 10 Saree Designs

रक्षाबंधन पर पड़ोस के भैया भी लेंगे बलैया, पहनें Jannat की तरह 8 सूट