Hindi

रिमझिम गिरे सावन में बदन जाएगा खिल, पहनें ये 8 फ्लोरल ऑर्गेंजा साड़ी

Hindi

येलो फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी

सावन की बारिश में जब आप इस तरह की साड़ी पहनकर निकलती हैं तो यकीन मानिए सबकी नजर आप पर होगी। पिंक फ्लोरल प्रिंट येलो ऑर्गेंजा साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड फ्लोरल प्रिंट व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी

जाह्नवी कपूर का फिगर ऑर्गेंजा साड़ी में छनकर सामने आ रही है। बरसात में आप रेड फ्लोरल प्रिंट व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी रिक्रिएट कर सकती हैं। 2K के नीचे इस तरह की साड़ी आपको मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ब्लू पिंक ऑर्गेंजा साड़ी

लाइट कलर के ब्लू साड़ी पर पिंक फ्लोरल प्रिंट दिया गया है। बीच-बीच में ग्रीन लीफ का टच दिया गया है। इस तरह की साड़ी आपके वार्डरोब की जान बन सकती है। इसे किसी भी ओकेजन पर कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी

कियारा  ग्रीन कलर के ऑर्गेंजा साड़ी में क्वीन लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर थ्रेड के धागों की कढ़ाई है। इसेक साथ ही स्लीवलेस पैटर्न में उन्होंने फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट पिंक ऑर्गेंजा साड़ी

लाइट पिंक ऑर्गेंजा साड़ी के बॉर्डर पर लेस का टच दिया गया है। वहीं रेड और व्हाइट थ्रेड से फूल बनाया गया है। इस तरह की साड़ी किसी भी पर्व त्योहार में आपकी खूबसूरती बढ़ा सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ग्रीन फ्लोरल प्रिंट साड़ी

इस सावन आप अनुष्का शर्मा की तरह हैंड प्रिंट फ्लोरल साड़ी चुन सकती हैं। लाइट ग्रीन साड़ी आपके बदन पर जब लिपटेगी तो कइयों का दिल मचल उठेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी

व्हाइट कलर के साड़ी पर हैवी फ्लोरल प्रिंट दिया गया है। इस तरह की साड़ी आप ऑफिस में पहनकर जा सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको 1500 रुपए तक में आ जाएगी। 

Image credits: Instagram

पिया का खूब जलेगा जिया! मायके में जाकर पहनें ऐसे 8 Blouse Neck Designs

लुट-पुट जाएंगे लड़कों के दिल, 34 में पहनें Sonam Bajwa से 10 New Suits

BF की 'हिल जाएगी लाइफ', जब चुनेंगी Kusha Kapila सी 7 ब्लाउज

हरी-भरी बनकर निकलीं Deepika Padukone, Sawan में यूं किया लाखों का फैशन