Hindi

रग-रग से झलकेगी देशभक्ति,15 अगस्त पर नाखूनों में कराएं तिरंगा नेलआर्ट

Hindi

तिरंगा इंस्पायर्ड नेल आर्ट

ऑरेंज, व्हाइट और ग्रीन कलर की नेल पेंट लगाकर आप इस तरीके से अपने नाखूनों पर तिरंगा का पैटर्न बनाकर नेल आर्ट कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग नेल आर्ट

नेल एक्सटेंशन में इस तरीके का ऑरेंज, व्हाइट और ग्रीन कलर पेंट करवा कर बीच में अशोक चक्र का डिजाइन बनाकर आप खूबसूरत नेल आर्ट कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

शॉर्ट नेल आर्ट

अगर आपके नाखून छोटे हैं, तो आप इस तरीके से बीच के नाखून में तिरंगा पैटर्न बनाकर आजू-बाजू ऑरेंज कलर की नेल पेंट लगा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

नेल एक्सटेंशन डिजाइन

छोटे नाखूनों में आप इस तरीके से ओवल शेप नेल एक्सटेंशन करवा कर शेडेड स्टाइल का नेल आर्ट करवा सकते हैं। जिसमें हाफ अशोक चक्र हॉफ व्हाइट और ग्रीन नेल पेंट किया हुआ है।

Image credits: facebook
Hindi

लंबे नाखूनों पर ऐसा करें नेल आर्ट

अगर आपके नाखून लंबे हैं या आप नकली नाखून स्टिक कर रही हैं, तो उस पर व्हाइट बेस लगाकर ऑरेंज और ग्रीन ग्लिटर नेल पेंट लगा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

यूनिक नेल आर्ट

लंबे नाखूनों पर यूनिक नेल आर्ट भी बहुत अच्छा लगेगा। जिसमें फ्रंट और लॉस्ट फिंगर में ऑरेंज और ग्रीन कलर है और बीच में तिरंगा बनाकर गांधीजी और अशोक चक्र का पोट्रेट बना है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पॉइंटेड नेल आर्ट

इस तरह के पॉइंटेड लंबे नेल्स के ऊपर आप ऑरेंज, व्हाइट और ग्रीन कलर की शेडेड नेल पेंट लगाएं। बीच में ब्लू कलर से एक फ्लावर डिजाइन बनाकर हाथों को खूबसूरत लुक दें।

Image credits: Pinterest

रक्षाबंधन पर बनवाएं परफेक्ट कुर्ती: स्टिचिंग के 8 सीक्रेट टिप्स

Shakti Mohan के स्लिम फिट 9 Blouse Designs, पहनकर खिल उठेगा छरहरा बदन

15 अगस्त पर पहनें टीना दत्ता सी 10 चिकनकारी कुर्ती,दिखेंगी प्यारी-नारी

रिमझिम गिरे सावन में बदन जाएगा खिल, पहनें ये 8 फ्लोरल ऑर्गेंजा साड़ी