आप भी अपनी किसी कॉटन या लेनन साड़ी के संग ऐसे शर्ट कॉलर नेक ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज क्लासी लुक देते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टैंट कॉलर सेमी स्लीव ब्लाउज
आप यदि ऑफिशियल इवेंट्स में जा रही हैं, तो उसके लिए आप इस तरह का स्टैंट कॉलर और सेमी स्लीव ब्लाउज बनवाएं। ये आपको स्टाइलिश लुक देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
पेंप्लम लॉन्ग ब्लाउज डिजाइन
आप यदि खुद को खूबसूरत लुक देना चाहती हैं और बोल्ड भी नहीं लगना चाहतीं तो इस तरह का पेंप्लम लॉन्ग ब्लाउज डिजाइन पेयर कर सकती हैं। ये बहुत ही डीसेंट लुक देते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कीहोल पफ स्लीव ब्लाउज
स्कूल ने ऑफिशियल इवेंट में यदि आप ट्रेडिशनल का जलवा दिखाना चाहती हैं तो कीहोल वाले पफ स्लीव ब्लाउज बनवाएं। ये आपके लुक में जान डाल देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
जीरो नेक कट स्लीव
प्लेन साड़ी के साथ ऐसे सोबर जीरो नेक कट स्लीव ब्लाउज भी बहुत ही डिसेंट लुक देते हैं। लंबी लड़कियों पर ऐसे साड़ी-ब्लाउज काफी अट्रैक्टिव लुक देते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्विन फुल स्लीव ब्लाउज
अगर आप शाम के किसी इवेंट का हिस्सा हैं तो आपको शिमरी वर्क या ग्लिटर वाली साड़ी के साथ ऐसा सीक्विन फुल स्लीव ब्लाउज स्टाइल करना चाहिए। जो आपके लुक को ग्लैमरस बना देगा।
Image credits: Shalini Pandey/instagram
Hindi
सेमी नेट स्लीव्स ब्लाउज
यदि आप स्कूल के ऑफिशियल इवेंट्स में सिर्फ अपना ही जलवा देखना चाहती हैं, तो कटरीना कैफ का ये सेमी नेट स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन बेस्ट रहेगा।