आलिया भट्ट सी ग्लोइंग और फ्लॉलेस स्किन हर लड़की पाना चाहता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि वो हेल्दी स्किन के लिए नैचुरल और घरेलू नुस्खे अपनाती हैं।
आलिया की ब्यूटीफूल स्किन का राज मुल्तानी मिट्टी फेस पैक है। हम आपको यहां 4 मुल्तानी मिट्टी फेस पैक बता रहे हैं जो कि आप राखी से पहले अपनी स्किन पर लगाकर ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं।
पैक को बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी पाउडर, टमाटर का रस, शहद, नींबू का रस और थोड़ा सा दूध डालकर मिक्स करें। फिर इसे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें और धो लें।
इस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में आधा चम्मच चंदन पाउडर, 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर और एक चम्मच गुलाब जल या दूध मिक्स कर लें।
इस मुल्तानी मिट्टी चंदन फेस पैक को चेहरे पर लगाएं। फिर पूरी तरह सूखने तक लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से वॉश कर लें। आपके चेहरे पर खूब निखार आएगा।
मुल्तानी मिट्टी पाउडर में आधा चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर, 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर, नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर पैक बनाएं और पूरी तरह सूख जाने पर पानी से धो लें।
मुल्तानी मिट्टी ऑयली स्किन के लिए बहुत अच्छी होती है। इस पैक को बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर में 2 बड़े चम्मच गुलाब जल ऐड करें। फिर चेहरे पर लगाकर वॉश कर लें।