Hindi

स्टूडेंट-टीचर बनेंगे जबरा फैन, 15 अगस्त पर पहनें Sanam Saeed से 9 Suit

Hindi

प्रिंटेड बंदगला स्टाइल पाकिस्तानी सूट

लूज फिट पैटर्न में आप इस तरह के प्रिंटेड बंदगला स्टाइल पाकिस्तानी सूट आजमा सकती हैं। ये आपको लीक से हटकर और सोबर लुक देंगे। साथ ही ये काफी बजट फ्रेंडली भी होते हैं। 

Image credits: Sanam Saeed/instagram
Hindi

आइवरी स्टोन वर्क शरारा सेट

इस तरह के सलवार-सूट आप डेली वियर से लेकर ऑफिस वियर तक के लिए कैरी कर सकते हैं। आइवरी स्टोन वर्क शरारा सेट ऑफिशियल लुक देने के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है। 

Image credits: Sanam Saeed/instagram
Hindi

गोटा वर्क बेंज लॉन्ग सूट

बिल्कुल सिंपल लुक को रक्षाबंधन या इंडिपेंडेंस डे के दिन स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरह के गोटा वर्क बेंज लॉन्ग सलवार-सूट को पहन सकती हैं। ये बहुत ही रॉयल लुक देगा।

Image credits: Sanam Saeed/instagram
Hindi

पाश्मीना पैटर्न कश्मीरी सूट

इसे आप बिना चुनरी के मार्केट से खरीद सकती हैं। ऐसे पाश्मीना पैटर्न कश्मीरी सूट आपको हम ओकेजन पर सबसे अलग और डीसेंट लुक देने में मदद करेंगे। हालांकि ये थोड़े महंगे आते हैं। 

Image credits: Sanam Saeed/instagram
Hindi

जाल लेस वर्क पाकिस्तानी सूट

आजकल लेस वर्क भी बेहद पसंद किया जा रहा है। यह जयपुर और गुजरात में आपको सबसे ज्यादा देखने को मिल जाएंगे। वहीं इसमें ऑम्ब्रे शेड्स भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसे जरूर आजमाएं।

Image credits: Sanam Saeed/instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट पाकिस्तानी सलवार-सूट

फ्लोरल डिजाइन देखने में बेहद फ्रेश लुक देने में मदद करता है। इस तरह के सूट में आप अंगरखा, अनारकली, नायरा कट, आलिया कट डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। मार्केट में ये 1k में मिल जाएंगे।

Image credits: Sanam Saeed/instagram
Hindi

कट वर्क पाकिस्तानी सूट

कट वर्क पाकिस्तानी सूट पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह के स्टाइलिश नेकलाइन पैटर्न आपके लुक को फैंसी बनाने का काम कर सकते हैं। इसमें कई कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाएंगे।

Image credits: Sanam Saeed/instagram
Hindi

एंब्रायडरी वर्क लॉन्ग लेंथ सूट

प्लेन सूट के साथ में हैवी दुपट्टे को स्टाइल करना पुराना फैशन बन चुका है। अब आप किसी फंक्शन के लिए इस तरह के एंब्रायडरी वर्क लॉन्ग लेंथ सूट पहनें। ये सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे है।

Image Credits: Sanam Saeed/instagram