39 में दिखेगा 19 वाला स्वैग, पहनें Jacqueline Fernandez सी 7 साड़ियां
Other Lifestyle Aug 11 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Instagram
Hindi
गोल्डन बॉर्डर जॉर्जेट साड़ी
इस तरह की साड़ी आप स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कई मौकों पर पहन सकती हैं। जॉर्जेट साड़ी में गोल्डन एंब्रायडरी, स्टोन और कुंदन वर्क बॉर्डर सुंदर लगते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
शिफॉन सिल्क फिशकट साड़ी
फेस्टिवल के मौके पर इस तरह की शिफॉन सिल्क फिशकट साड़ी को चुन सकते हैं। इस साड़ी में वीविंग वर्क किया है साथ ही ये फिशकट रेडी टू वियर पैटर्न शेड में है।
Image credits: Instagram
Hindi
मिरर वर्क टिश्यू साड़ी
लाइट वेट साड़ी पहनने की चाहत रखती हैं तो आप इस तरह की मिरर वर्क टिश्यू साड़ी चुन सकती हैं। इसके साथ ब्रालेट पैटर्न के या कट स्लीव ब्लाउज चुन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लेस वर्क लाल साटन साड़ी
शाइनी पैटर्न में साड़ी चुनना चाहती हैं तो आप साटन चुन सकती हैं। आप प्लेन साटन साड़ी लेकर इस तरह से लेस वर्क कराएं और साथ में मैचिंग श्रग कैप कैरी कर डीवा लुक पा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
एंब्रायडरी वर्क ट्रांसपैरेंट साड़ी
स्टोन और पर्ल वर्क वाली इस तरह की एंब्रायडरी वर्क ट्रांसपैरेंट साड़ी पार्टी वियर लगती हैं। ऐसी साड़ियां हर मौके पर यंग लुक देने का काम करती हैं और इससे डिजाइनर लुक आता है।
Image credits: Instagram
Hindi
थ्रेड वर्क शिफॉन साड़ी
अगर आप लाइट कलर में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह की शिफॉन साड़ी चुन सकती हैं। यह साड़ी शिफॉन फैब्रिक में है और इस साड़ी में थ्रेड वर्क किया हुआ है।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रिंटेड शिफॉन साड़ी
रक्षाबंधन के मौके पर वियर करने के लिए ये बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। इस तरह की प्रिंटेड शिफॉन साड़ी के साथ ज्वेलरी में पर्ल या कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।