Hindi

ननद के आगे भाभी का हुस्न लगेगा फीका,चुनें सारा अली खान की तरह 8 ब्लाउज

Hindi

29 की हुईं सारा

सारा अली खान 12 अक्टूबर को अपना 29 वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर सैफ की लाडली के यहां पर कुछ ब्लाउज डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

सारा अली खान लहंगे के साथ ब्रालेट ब्लाउज पहनकर अनंत की शादी में जलवा बिखेरा था। फ्रंट से उनके ब्लाउज पर गोल्डन लेस लगा था। डीप राउंड बैकनेक को डोरी से बांधा गया था।

Image credits: Our own
Hindi

स्ट्रैप चोली कट ब्लाउज

मल्टीकलर ब्लाउज में सारा कातिल हसीना लग रही हैं। चोली कट ब्लाउज को बैकलेस रखा गया है। इस तरह का ब्लाउज आप सिंपल साड़ी के साथ जोड़कर हैवी लुक दे सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

राउंड नेक की तरह वी-नेक ब्लाउज डिजाइन का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है। डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन में आपका क्लीवेज अच्छी तरह उभर कर सामने आता है।हर ओकेजन के लिए यह ब्लाउज बेस्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स शिमरी ब्लाउज

डीप नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज में सारा रॉयल लुक दे रही हैं। ब्रालेट कट में बने इस ब्लाउज का शोल्डर पूरी तरह से कवर किया गया है। यूनिक ब्लाउज पहनना चाहती है तो इसे रिक्रिएट करें।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल नेक रफल ब्लाउज

इस तरह का  ब्लाउज आप साड़ी के साथ-साथ स्कर्ट पर भी जोड़ सकती हैं। सारा अली खान के चेहरे का नूर इस साड़ी और ब्लाउज की वजह से और बढ़ गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लजिंग ब्लाउज डिजाइन

हाफ स्लीव्स प्लजिंग ब्लाउज में सारा कयामत ढाह रही हैं। रेड कलर के लहंगे के साथ इस तरह का ब्लाउज डिजाइन माशाअल्लाह लुक दे रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज

इस तरह का ब्लाउज आपको काफी कंफर्टेबल रखता है इसके साथ बोल्ड लुक भी देता है। आप इस तरह के ब्लाउज को लहंगा-साड़ी के साथ स्कर्ट पर भी पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram

सैया जी होंगे दीवाने, जब पूल पार्टी में पहनेंगी 8 पफ स्लीव्स ड्रेस

स्टूडेंट-टीचर बनेंगे जबरा फैन, 15 अगस्त पर पहनें Sanam Saeed से 9 Suit

ब्लेंडर या ब्रश: चेहरे पर स्मूथ मेकअप के लिए कौन सा बेहतर है?

39 में दिखेगा 19 वाला स्वैग, पहनें Jacqueline Fernandez सी 7 साड़ियां