लाइट सिल्वर स्टोन वर्क नेट की साड़ी में रकुल प्रीत सिंह गॉर्जियस लग रही हैं। इस गणेश चतुर्थी को आप इस तरह की साड़ी पहनकर बप्पा का स्वागत कर सकती हैं। इसके साथ हैवी ईयरिंग्स जोड़ें।
अगर आप गणेश चतुर्थी या अन्य फेस्टिवल के लिए इस तरह की पिंक नेट की साड़ी चुनती हैं। तो सब आपके लुक की तारीफ करेंगे। फुल स्लीव्स जरी वर्क से सजे इस ब्लाउज का क्या कहना है।
शोल्डर लेस ब्लाउज के साथ ब्लैक कलर की नेट का साड़ी जानदार लग रही है। साड़ी पर गोल्डन टच दिया गया है। इसके साथ आप रेड लिपस्टिक लगाकर कयामत ढाह सकती हैं।
पिंक नेट की साड़ी में फिगर की खूबसूरती अलग लेबल पर ही चली जाती है। प्लजिंग ब्लाउज के साथ इस तरह की साड़ी जोड़ें। साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन लेस लगाया गया है। जो काफी सुंदर है।
कृति सेनन ब्लैक कलर की नेट की साड़ी में बहुत ही एलिगेंट लुक दे रही हैं। हार्ट शेप ब्लाउज के साथ उन्होंने इस खूबसूरत ब्लैक सीक्वेंस वर्क साड़ी को जोड़ा है।
व्हाइट कलर की नेट की साड़ी पर मिरर का काम किया गया है। जिसकी वजह से इस सिंपल साड़ी की चमक बढ़ गई है। इस तरह की साड़ी आप पर्व त्योहार में कैरी कर सकती हैं।
वैसे ज्यादातर नेट की साड़ी में सितारों का काम किया जाता है। लेकिन इस साड़ी में चमक लाने के लिए अलग से चमकीले धागों का काम किया गया है। कहीं-कहीं पर सीक्वेंस लगाया गया है।
ऑफिस जाना हो या फिर किसी इवेंट में हिस्सा लेना। आप इस तरह की नेट की साड़ी कैरी कर सकती हैं। पूरे साड़ी पर थ्रेड का खूबसूरत काम किया गया है।