गणेश चतुर्थी पर लगेंगी बला की हसीन,चुन लें सेलेब्स स्टाइल 9 Net Saree
Other Lifestyle Aug 12 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:our own
Hindi
स्टोन वर्क नेट साड़ी
लाइट सिल्वर स्टोन वर्क नेट की साड़ी में रकुल प्रीत सिंह गॉर्जियस लग रही हैं। इस गणेश चतुर्थी को आप इस तरह की साड़ी पहनकर बप्पा का स्वागत कर सकती हैं। इसके साथ हैवी ईयरिंग्स जोड़ें।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक नेट की साड़ी
अगर आप गणेश चतुर्थी या अन्य फेस्टिवल के लिए इस तरह की पिंक नेट की साड़ी चुनती हैं। तो सब आपके लुक की तारीफ करेंगे। फुल स्लीव्स जरी वर्क से सजे इस ब्लाउज का क्या कहना है।
Image credits: our own
Hindi
ब्लैक एंड सिल्वर वर्क नेट की साड़ी
शोल्डर लेस ब्लाउज के साथ ब्लैक कलर की नेट का साड़ी जानदार लग रही है। साड़ी पर गोल्डन टच दिया गया है। इसके साथ आप रेड लिपस्टिक लगाकर कयामत ढाह सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक लेस नेट की साड़ी
पिंक नेट की साड़ी में फिगर की खूबसूरती अलग लेबल पर ही चली जाती है। प्लजिंग ब्लाउज के साथ इस तरह की साड़ी जोड़ें। साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन लेस लगाया गया है। जो काफी सुंदर है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक सीक्वेंस वर्क नेट की साड़ी
कृति सेनन ब्लैक कलर की नेट की साड़ी में बहुत ही एलिगेंट लुक दे रही हैं। हार्ट शेप ब्लाउज के साथ उन्होंने इस खूबसूरत ब्लैक सीक्वेंस वर्क साड़ी को जोड़ा है।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट नेट की साड़ी
व्हाइट कलर की नेट की साड़ी पर मिरर का काम किया गया है। जिसकी वजह से इस सिंपल साड़ी की चमक बढ़ गई है। इस तरह की साड़ी आप पर्व त्योहार में कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
शिमरी नेट की साड़ी
वैसे ज्यादातर नेट की साड़ी में सितारों का काम किया जाता है। लेकिन इस साड़ी में चमक लाने के लिए अलग से चमकीले धागों का काम किया गया है। कहीं-कहीं पर सीक्वेंस लगाया गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक थ्रेड वर्क नेट की साड़ी
ऑफिस जाना हो या फिर किसी इवेंट में हिस्सा लेना। आप इस तरह की नेट की साड़ी कैरी कर सकती हैं। पूरे साड़ी पर थ्रेड का खूबसूरत काम किया गया है।