Hindi

वर्किंग वुमन+सिंगल मॉम के लिए बेस्ट है सानिया मिर्जा की स्टनिंग ड्रेस

Hindi

सानिया की तरह ट्राई करें पैंट सूट

आप वर्किंग मॉम है और अपने फैशन को लेकर ज्यादा सोच नहीं पाती हैं, तो सानिया मिर्जा की तरह सैटिन क्रॉप स्टाइल ब्लेजर और पैंट कैरी करें। इसके अंदर ब्लैक कलर की प्लेन टी-शर्ट पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक सैटिन जंपसूट

वर्किंग मॉम के ऊपर कंफर्टेबल एंड स्टाइलिश जंपसूट भी बहुत क्लासी लगता है। जैसे सानिया मिर्जा ने ब्लैक कलर का सैटिन जंपसूट कैरी किया है और उसके साथ पर्ल ज्वेलरी पेयर की है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट पैंट सूट

स्पेशल ऑकेजन पर आप सानिया की तरह व्हाइट बेस में स्ट्राइप्स वाला पैंट सूट पहनें, जिसमें कॉलर और शोल्डर के पास फ्लोरल डिजाइन दी है और उसके साथ उन्होंने एक नेक पीस कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

डेनिम विद शर्ट लुक

किसी नॉर्मल डे पर आप स्टाइलिश लुक अपनाना चाहती हैं, तो सानिया मिर्जा की तरह ब्लू डेनिम के साथ आप फ्लोरल प्रिंट ओवर साइज शर्ट कैरी करके कंफर्टेबल और स्टाइलिश दिख सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सैटिन शर्ट विद ट्राउजर

वर्किंग वुमन के ऊपर इस तरह की ओवर साइज सैटिन हॉट पिंक कलर की शर्ट क्रीम कलर के ट्राउजर के साथ बहुत ही क्लासी और फॉर्मल लगेगी। आप इसे ऑफिस में किसी मीटिंग में कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

डेनिम विद ब्लेजर

सानिया मिर्जा की तरह आप ऑफिस या किसी इवेंट में ब्लैक कलर की प्लेन टीशर्ट के साथ चेक्स वाला ब्लेजर और एंकल लेंथ डेनिम पहन कर कैजुअल लुक भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड रफल लॉन्ग ड्रेस

किसी नाइट पार्टी या इवेंट में अपने लुक से सभी को इंप्रेस करने के लिए आप रेड रफल स्टाइल रेप एंड राउंड ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इसके साथ एंटीक गोल्ड ज्वेलरी पेयर करें।

Image credits: Instagram

15 महीनों में 16 एनकाउंटर करने वाली IPS का फैशन है कमाल, देखें PHOTOS

राखी हो या जन्माष्टमी पहनें सारा अली खान से 8 सोबर शरारा सूट

ननद के आगे भाभी का हुस्न लगेगा फीका,चुनें सारा अली खान की तरह 8 ब्लाउज

सैया जी होंगे दीवाने, जब पूल पार्टी में पहनेंगी 8 पफ स्लीव्स ड्रेस