Hindi

दुल्हन से नहीं लगेंगी कम, भाई की शादी में पहनें Sara Ali से 9 Lehenga

Hindi

पेस्टल लहंगा डिजाइन

इन दिनों पेस्टल लहंगा डिजाइन सबसे ज्यादा डिमांड में है। कोशिश करें कि इस तरह के लुक में आप मेकअप के लिए ग्लॉसी लिप्स चुनें। साथ ही पर्ल जूलरी वियर करें। 

Image credits: our own
Hindi

सीक्विन वर्क लहंगा

सीक्वेन वर्क को बेहद पसंद किया जाने लगा है। लहंगे में सीक्वेन वर्क आंखों को बेहद अट्रैक्ट करता है। अगर आप भी दुल्हे की बहन हैं तो इस डिजाइन के लहंगे को चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड वर्क लहंगा

सीक्वेन वर्क के अलावा लहंगों में थ्रेड वर्क का काम भी खूब पसंद किया जा रहा है। थ्रेड वर्क में काफी सारे नए पैटर्न और डिजाइन आ रहे हैं जिनको आप वेडिंग सीजन में ट्राई कर सकती है।

Image credits: our own
Hindi

मल्टी-कलर लहंगा

आजकल इस तरह के जयपुरी स्टाइल मल्टी-शेड वाले लहंगे चलन में नजर आ रहे हैं। इस तरह के लुक में आपको लहंगे में घरचोला डिजाइन में भी लहंगे देखने को मिल जाएंगे।

Image credits: Sara Ali Khan/instagram
Hindi

गोल्डन जरी वर्क लहंगा

इस तरह के लहंगे को पहन आप किसी प्रिंसेस से कम नहीं लगेंगी। गोल्डन जरी वर्क लहंगा वजन में थोड़ा सा भारी होता है। इसलिए आप इसके साथ लाइट वेट दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Sara Ali Khan/instagram
Hindi

मिरर वर्क लहंगा डिजाइन

मिरर वर्क देखने में बेहद खूबसूरत लुक देने में मदद करता है। इस तरह के लाइट पिंक या लाइट पेस्टल कलर्स दिन के समय के पार्टी या फंक्शन के लिए बेस्ट लुक देने में मदद करते हैं।

Image credits: Sara Ali Khan/instagram
Hindi

चिकनकारी लहंगा डिजाइन

चिकनकारी लखनऊ की सबसे फेमस ट्रेडिशनल एम्ब्रॉयडरी है। सूती के साथ-साथ सिल्क, जॉर्जेट, शिफॉन फैब्रिक पर चिकनकारी का काम किया जाने लगा। ये बहुत सुंदर लुक देती है। 

Image credits: our own
Hindi

पर्ल लहंगा लुक

पर्ल वर्क एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहता है। इस खूबसूरत और एलिगेंट लुक देने वाले लहंगे को तैयार किया है। इस तरह के पर्ल लहंगे आप खुद अपनी बॉडी टाइप के अनुसार भी बनवा सकती हैं।

Image credits: Sara Ali Khan/instagram

वर्किंग वुमन+सिंगल मॉम के लिए बेस्ट है सानिया मिर्जा की स्टनिंग ड्रेस

15 महीनों में 16 एनकाउंटर करने वाली IPS का फैशन है कमाल, देखें PHOTOS

राखी हो या जन्माष्टमी पहनें सारा अली खान से 8 सोबर शरारा सूट

ननद के आगे भाभी का हुस्न लगेगा फीका,चुनें सारा अली खान की तरह 8 ब्लाउज