Hindi

40+ में दिखेंगी 25 की कमसिन हसीना, पहनें काम्या पंजाबी से 10 ब्लाउज

Hindi

ब्लैक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज

ब्लैक और गोल्डन कलर की बनारसी साड़ी के साथ अगर आप सिंपल और स्टाइलिश लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरीके का राउंड नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें। इसमें नीचे गोल्डन लेस लगवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड फुल स्लीव्स ब्लाउज

लहंगे पर मोनोक्रोम लुक के लिए आप काम्या पंजाबी की तरह प्रिंटेड रेड कलर का लहंगा पहन सकती हैं और उसके साथ डीप वी नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज

प्लेन डार्क ग्रीन साड़ी के साथ आप लाइट ग्रीन कॉम्बिनेशन में इस तरीके का स्क्वेयर नेक ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें शोल्डर पर चौड़े स्ट्रैप्स दिए हुए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन ब्रालेट ब्लाउज

व्हाइट कलर की सिंपल सी साड़ी पर स्टनिंग दिखने के लिए आप मैटेलिक गोल्डन कलर का ब्लाउज पहनें। इसे स्वीटहार्ट नेकलाइन दें और पतले से स्ट्रैप्स रखवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन फुल स्लीव्स ब्लाउज

काम्या पंजाबी की तरह साड़ी में एकदम एलिगेंट लुक अपनाने के लिए आप नैरो वी नेकलाइन वाला फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनकर मोनोक्रोम लुक ट्राई करें।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैपी ब्रालेट ब्लाउज

शेडेड सीक्वेंस की साड़ी के साथ आप कंट्रास्ट में ब्लैक कलर का सीक्वेंस हॉल्टर नेक ब्रालेट ब्लाउज स्टाइल करें। जिसमें पीछे भी डोरी से बांधने का स्टाइल है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रोकेड ब्लाउज डिजाइन

ब्लैक कलर की बॉर्डर वाली प्लेन साड़ी के साथ आप ब्रोकेड फैब्रिक में ब्लैक और गोल्डन कलर का फुल स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो एल्बो स्लीव्स ब्लाउज

येलो कलर की कॉटन या सिल्क साड़ी के साथ आप स्टैंड कॉलर वाला एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें। इसके साथ थ्री लेयर नेकलेस पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

बैक डोरी स्टाइल ब्लाउज

काम्या की तरह रेड कलर की साड़ी पर रेड डीप नेक ब्लाउज पहनें। जिसमें पीछे तीन डोरियों का डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Instagram

Sixteen में लगेंगी स्वीट सुंदरी, पहनें Pooja Hegde से 8 Latest Suits

Nita Ambani के 27 मंजिला एंटीलिया के 6 Fact, जानें नौकरों की सैलरी

Deep Nack Blouse पहनने में नहीं झिझकेंगी आप, 6 Tips काम बना देंगी आसान

गणेश चतुर्थी पर लगेंगी बला की हसीन,चुन लें सेलेब्स स्टाइल 9 Net Saree