Hindi

Nita Ambani के 27 मंजिला एंटीलिया के 6 Fact, जानें नौकरों की सैलरी

Hindi

27 मंजिला है एंटीलिया

एंटीलिया दुनिया के सबसे महंगे इलाके साउथ मुंबई में अल्टामाउंट रोड पर है। यह घर 400,000 वर्ग फीट, 570 फीट ऊंचा और 27 मंजिलों वाला है।

Image credits: our own
Hindi

क्यों रखा एंटीलिया नाम?

एंटीलिया का नाम 'एंटे-ल्लाह' नामक एक पौराणिक द्वीप से लिया गया है, जिसे 15वीं शताब्दी में पौराणिक द्वीप माना जाता था। इसकी वास्तुकला सूर्य, कमल और मदर ऑफ पर्ल पर बेस्ड है।

Image credits: Getty
Hindi

एंटीलिया के कर्मचारियों की सैलरी

एंटीलिया में 49 बेडरूम हैं। पूरे घर की देखभाल करने के लिए 600 कर्मचारी है। कर्मचारियों की अच्छी-खासी सैलरी है इनमें से अधिकतर क​र्मचारियों को 1.5 से 2 लाख से ज्यादा सैलरी मिलती है।

Image credits: Getty
Hindi

एंटीलिया की सुविधाएं

एंटीलिया में 168 कारों के लिए पार्किंग, बॉलरूम, 50 सीटों वाला थिएटर, हैंगिंग गार्डन, स्विमिंग पूल, स्वास्थ्य केंद्र, स्पा, मंदिर, सुपर-फास्ट लिफ्ट और स्नो रूम जैसी कई सुविधाएं हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सबसे महंगा प्राइवेट घर

'खलीज टाइम्स' की एक रिपोर्ट के अनुसार, एंटीलिया दुनिया का सबसे महंगा प्राइवेट घर है। इसकी कीमत 15,000 करोड़ रुपए है और इसे 'ग्रीन टावर ऑफ मुंबई' के नाम से भी जाना जाता है। 

Image credits: Getty
Hindi

ग्रीन टावर ऑफ मुंबई

इसे 'ग्रीन टावर ऑफ मुंबई' के नाम से भी जाना जाता है। क्योंकि ज्यादातर ऊर्जा सोलर पैनल से आती है। घर में 3 हेलीपैड हैं और रिक्टर स्केल पर 8 की तीव्रता वाले भूकंप को भी झेल सकता है। 

Image Credits: Getty