Hindi

Sixteen में लगेंगी स्वीट सुंदरी, पहनें Pooja Hegde से 8 Latest Suits

Hindi

चौड़े घेरे वाले सूट

पाकिस्तानी स्टाइल में सिल्क सूट कैरी करना चाह रही हैं तो इस तरह के सिल्क चौड़े घेरे वाले सूट आप खरीद सकती हैं। इसमें आपको कढ़ाई वर्क वाले काफी हैवी सूट देखने को मिल जाएंगे। 

Image credits: Pooja Hegde/instagram
Hindi

एंब्रायडरी शॉर्ट कुर्ती शरारा

 शरारा में आजकल कई पैटर्न मार्केट में आ रहे हैं। आप चाहे तो ऐसा एंब्रायडरी शॉर्ट कुर्ती शरारा चुन सकती हैं। दुपट्टे के लिए भी इसी तरह के कपड़े को खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Pooja Hegde/instagram
Hindi

फ्लोरलेंथ लॉन्ग सलवार सूट

आप बनारसी, ब्रोकेड, प्लेन, क्रेप, साटन कई तरह के फैब्रिक खरीदकर फ्लोरलेंथ लॉन्ग सलवार सूट बनवा सकती हैं। इस तरह के लुक के साथ में आप पैन्ट्स या चूड़ीदार पजामी ही पहनें।

Image credits: Pooja Hegde/instagram
Hindi

फिरन स्टाइल शरारा सूट

स्टाइलिश और फैंसी लुक को कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह फिरन पैटर्न वाले सलवार-सूट को स्टाइल कर सकती हैं। मॉडर्न और कम्फ़र्टेबल महसूस करने लिए ऐसे लूज स्टाइल शरारा ट्राई जरूर करें।

Image credits: Pooja Hegde/instagram
Hindi

क्रैप सिल्क अनारकली सूट

अगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो आप इस तरह का क्रैप सिल्क अनारकली सूट वियर कर सकती हैं। ये सूट सिंपल है और इस तरह के सूट में आप खूबसूरत में भी नजर आएगी।

Image credits: Pooja Hegde/instagram
Hindi

कलीदार डुअल डाई फ्रॉक सूट

बॉर्डर एम्ब्रॉयडरी वाला ये वी नेक वाला सूट आप कई सारे खास मौकों पर पहन सकती हैं। कलीदार डुअल डाई फ्रॉक सूट के साथ आप हील्स या जुती वियर कर सकती हैं। ये आपको लीक से हटकर दिखाएगा।

Image credits: Pooja Hegde/instagram
Hindi

प्रिंटेड गरारा पैटर्न सूट

यह सूट आपको आसानी से ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों ही जगहों से मिल जाएगा। आप इस तरह का प्रिंटेड गरारा पैटर्न सूट 700 से 2500 की कीमत में खरीद सकती हैं।

Image credits: Pooja Hegde/instagram
Hindi

जोर्जेट प्लेन सलवार सूट

सिंपल लुक के लिए आप इस तरह का प्लेन सलवार सूट वियर कर सकती हैं। ये सूट जोर्जेट में है और इसपर थ्रेड वर्क है। इस तरह का सूट आप किसी भी खास मौके पर वियर कर सकती हैं।

Image credits: Pooja Hegde/instagram

Nita Ambani के 27 मंजिला एंटीलिया के 6 Fact, जानें नौकरों की सैलरी

Deep Nack Blouse पहनने में नहीं झिझकेंगी आप, 6 Tips काम बना देंगी आसान

गणेश चतुर्थी पर लगेंगी बला की हसीन,चुन लें सेलेब्स स्टाइल 9 Net Saree

दुल्हन से नहीं लगेंगी कम, भाई की शादी में पहनें Sara Ali से 9 Lehenga