पाकिस्तानी स्टाइल में सिल्क सूट कैरी करना चाह रही हैं तो इस तरह के सिल्क चौड़े घेरे वाले सूट आप खरीद सकती हैं। इसमें आपको कढ़ाई वर्क वाले काफी हैवी सूट देखने को मिल जाएंगे।
शरारा में आजकल कई पैटर्न मार्केट में आ रहे हैं। आप चाहे तो ऐसा एंब्रायडरी शॉर्ट कुर्ती शरारा चुन सकती हैं। दुपट्टे के लिए भी इसी तरह के कपड़े को खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।
आप बनारसी, ब्रोकेड, प्लेन, क्रेप, साटन कई तरह के फैब्रिक खरीदकर फ्लोरलेंथ लॉन्ग सलवार सूट बनवा सकती हैं। इस तरह के लुक के साथ में आप पैन्ट्स या चूड़ीदार पजामी ही पहनें।
स्टाइलिश और फैंसी लुक को कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह फिरन पैटर्न वाले सलवार-सूट को स्टाइल कर सकती हैं। मॉडर्न और कम्फ़र्टेबल महसूस करने लिए ऐसे लूज स्टाइल शरारा ट्राई जरूर करें।
अगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो आप इस तरह का क्रैप सिल्क अनारकली सूट वियर कर सकती हैं। ये सूट सिंपल है और इस तरह के सूट में आप खूबसूरत में भी नजर आएगी।
बॉर्डर एम्ब्रॉयडरी वाला ये वी नेक वाला सूट आप कई सारे खास मौकों पर पहन सकती हैं। कलीदार डुअल डाई फ्रॉक सूट के साथ आप हील्स या जुती वियर कर सकती हैं। ये आपको लीक से हटकर दिखाएगा।
यह सूट आपको आसानी से ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों ही जगहों से मिल जाएगा। आप इस तरह का प्रिंटेड गरारा पैटर्न सूट 700 से 2500 की कीमत में खरीद सकती हैं।
सिंपल लुक के लिए आप इस तरह का प्लेन सलवार सूट वियर कर सकती हैं। ये सूट जोर्जेट में है और इसपर थ्रेड वर्क है। इस तरह का सूट आप किसी भी खास मौके पर वियर कर सकती हैं।