Hindi

15 अगस्त पर टीचर्स प्लेन सूट पर पहनें 8 लेटेस्ट हैवी बनारसी दुपट्टे

Hindi

व्हाइट अनारकली और पर्पल चुन्नी

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप सुंदर सा बूटी का वर्क किया हुआ लॉन्ग अनारकली सूट पहनें। इसके साथ कंट्रास्ट में पर्पल कलर की बनारसी चुन्नी कैरी करें और एकदम सोबर लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑरेंज बनारसी चुन्नी

व्हाइट कलर के स्ट्रेट कट कुर्ते और पैंट के साथ अगर आप स्वतंत्रता दिवस पर खूबसूरत लगना चाहती हैं, तो इस तरह की शेडेड केसरिया रंग की बनारसी चुन्नी पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्रीम स्ट्रेट कट कुर्ता विद बनारसी चुन्नी

व्हाइट कलर की जगह आप ऑफ व्हाइट या बेज कलर का स्ट्रेट कट कुर्ता भी 15 अगस्त के मौके पर पहन सकती हैं। इसके साथ बूटी वर्क की हुई ऑरेंज कलर की बनारसी चुन्नी पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक एंड गोल्डन बनारसी चुन्नी

ग्रे कलर के प्लेन वी नेक कुर्ते और प्लाजो पैंट के साथ आप इस तरीके का ब्लैक कलर की हैवी गोल्ड जरी वर्क की हुई बनारसी चुन्नी पहनकर एकदम स्टाइलिश लगें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ग्रीन बनारसी चुन्नी

प्लेन व्हाइट या ऑफ व्हाइट कलर के स्टैंड कॉलर सूट के साथ आप स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हरी रंग की बनारसी चुन्नी पहनें, जिसमें गोल्डन कलर के धागों का वर्क है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लाल बनारसी चुन्नी

15 अगस्त के मौके पर प्लेन ब्लैक कलर के कुर्ते के साथ आप कंट्रास्ट में लाल और गोल्डन कलर की हैवी वर्क की हुई बनारसी चुन्नी और ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

रॉयल ब्लू बनारसी चुन्नी

ब्लू कलर तिरंगे में अशोक चक्र को रिप्रेजेंट करता है। ऐसे में आप ब्लू कलर की हैवी बनारसी चुन्नी किसी भी प्लेन ग्रीन या व्हाइट कलर के सूट पर भी पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest

International left handers day:उल्टे हाथ से लिखने वालों की 7 खास बातें

रक्षाबंधन और गणेश चतुर्थी पर काम्या पंजाबी जैसी साड़ी में दिखें अप्सरा

40+ में दिखेंगी 25 की कमसिन हसीना, पहनें काम्या पंजाबी से 10 ब्लाउज

Sixteen में लगेंगी स्वीट सुंदरी, पहनें Pooja Hegde से 8 Latest Suits