स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप सुंदर सा बूटी का वर्क किया हुआ लॉन्ग अनारकली सूट पहनें। इसके साथ कंट्रास्ट में पर्पल कलर की बनारसी चुन्नी कैरी करें और एकदम सोबर लुक पाएं।
व्हाइट कलर के स्ट्रेट कट कुर्ते और पैंट के साथ अगर आप स्वतंत्रता दिवस पर खूबसूरत लगना चाहती हैं, तो इस तरह की शेडेड केसरिया रंग की बनारसी चुन्नी पहन सकती हैं।
व्हाइट कलर की जगह आप ऑफ व्हाइट या बेज कलर का स्ट्रेट कट कुर्ता भी 15 अगस्त के मौके पर पहन सकती हैं। इसके साथ बूटी वर्क की हुई ऑरेंज कलर की बनारसी चुन्नी पहनें।
ग्रे कलर के प्लेन वी नेक कुर्ते और प्लाजो पैंट के साथ आप इस तरीके का ब्लैक कलर की हैवी गोल्ड जरी वर्क की हुई बनारसी चुन्नी पहनकर एकदम स्टाइलिश लगें।
प्लेन व्हाइट या ऑफ व्हाइट कलर के स्टैंड कॉलर सूट के साथ आप स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हरी रंग की बनारसी चुन्नी पहनें, जिसमें गोल्डन कलर के धागों का वर्क है।
15 अगस्त के मौके पर प्लेन ब्लैक कलर के कुर्ते के साथ आप कंट्रास्ट में लाल और गोल्डन कलर की हैवी वर्क की हुई बनारसी चुन्नी और ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी पहनें।
ब्लू कलर तिरंगे में अशोक चक्र को रिप्रेजेंट करता है। ऐसे में आप ब्लू कलर की हैवी बनारसी चुन्नी किसी भी प्लेन ग्रीन या व्हाइट कलर के सूट पर भी पहन सकती हैं।