Hindi

15 Aug पर चुनें 9 स्टाइलिश White Suit Design, निखर कर आएगी खूबसूरत अदा

Hindi

अंगरखा स्टाइल सूट

अगर आपको सिंपल वाइट सूट की तलाश है, तो यह सफेद कलर का स्टाइलिश अंगरखा स्टाइल कुर्ती व प्लाजो वाला सेट बढ़िया रहने वाला है। इसे आप किसी भी खास मौके पर वियर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

शॉर्ट कुर्ती-शरारा सेट

इस शॉर्ट कुर्ती-शरारा सेट को कॉटन फैब्रिक से बनाया गया है, जिससे यह पहनने में काफी आरामदायक और धुलने में आसान रहने वाला है। हैवी लुक के लिए लटकन लगवा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग लेंथ कुर्ती-पैंट सेट

यह सूट आपको जबरदस्त कंफर्ट देने वाला है, जिसको आप किसी भी खास ऑकेजन पर पहन सकती हैं। इस लॉन्ग लेंथ कुर्ती-पैंट सेट में आप 3/4 स्लीव भी बनवा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

नायरा कट ट्रांसपैरेंट सूट

वाइट सूट की लिस्ट में आप ऐसा नायरा कट ट्रांसपैरेंट सूट भी चुन सकती हैं। ये आपको फ्रॉक पैटर्न में मिल जाएगा। इस सूट में नीचे की तरफ नेट लगवा अपने लुक में चार चांद लगाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

नूडल स्ट्रैप मिरर सूट

आप इस तरह का नूडल स्ट्रैप मिरर चूढ़ीदार सूट भी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ में लाइट और हैवी पैटर्न दोनों ही दुपट्टा कमाल लगेंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

बॉर्डर वर्क वाइट पैंट सूट

आपके स्टाइल में चार चांद लगाने के लिए यह बॉर्डर वर्क वाइट पैंट सूट बेहतरीन रहने वाला है। यह सिंपल सूट काफी हैवी लुक देने वाला है। इसमें आप मनपसंद बॉर्डर लगवा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वाइट सूट विद मल्टी दुपट्टा

कढ़ाई वाले सूट से बोर हो चुकी हैं तो आप इस तरह का सिंपल वाइट सूट विद मल्टी दुपट्टा वाला लुक भी आजमा सकती हैं। इससे आपका लुक और भी निखर कर आएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन वर्क अंगरखा सूट

अगर आप White Suit में बिना दुप्पटा के कुछ पार्टी वियर पहनना चाहती हैं तो आपको ऐसा स्टोन वर्क अंगरखा सूट बनवाना चाहिए। चाहें तो साथ में ट्रांसपैरेंट दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

वाइट एंड ब्लैड शेड सूट

यह काफी ट्रेंडी सूट है, जिसमें आपको कंट्रास्ट ब्लैक कलर की सुन्दर कड़ाई मिल जाएगी। इसके साथ में ब्लैक लेस वाला वाइट दुप्पटा लुक में और भी चार चांद लगा रहा है। 

Image credits: pinterest

57+ में दिखेगा हुस्न का रंग, पहनें देवदास की चंद्रमुखी सी 8 झीनी साड़ी

स्वतंत्रता दिवस के भाषण में शामिल करें ये 6 कोट्स, गूंज उठेंगी तालियां

15 अगस्त पर टीचर्स प्लेन सूट पर पहनें 8 लेटेस्ट हैवी बनारसी दुपट्टे

International left handers day:उल्टे हाथ से लिखने वालों की 7 खास बातें