57+ में दिखेगा हुस्न का रंग, पहनें देवदास की चंद्रमुखी सी 8 झीनी साड़ी
Hindi

57+ में दिखेगा हुस्न का रंग, पहनें देवदास की चंद्रमुखी सी 8 झीनी साड़ी

माधुरी दीक्षित के जलवे
Hindi

माधुरी दीक्षित के जलवे

57 साल की उम्र में भी माधुरी दीक्षित लाखों दिलों को धक-धक करने पर मजबूर कर देती हैं। एक्टिंग के साथ-साथ उनका फैशन भी कमाल है। आइए दिखाते हैं उनका खास अंदाज।

Image credits: Instagram
नेट की साड़ी
Hindi

नेट की साड़ी

फ्लावर कटिंग से सजे नेट की साड़ी में माधुरी दीक्षित काफी सुंदर लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
येलो ट्रांसपेरेंट साड़ी
Hindi

येलो ट्रांसपेरेंट साड़ी

माधुरी के इस ट्रांसपेरेंट साड़ी पर मिरर का काम किया गया है। जो काफी सुंदर लग रहा है। इस तरह की साड़ी को आप अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती है। इसे पहनने के बाद रंग खिल जाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ब्लू साड़ी

किसी पार्टी की जान आप बन सकती हैं इस तरह की साड़ी पहनकर। लाइट ब्लू साड़ी पर हैवी वर्क किया गया है। इस तरह की साड़ी आपको 20 हजार के नीचे में मिल जाएगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

डार्क ग्रीन ट्रांसपेरेंट साड़ी

डार्क ग्रीन ट्रांसपेरेंट साड़ी में माधुरी दीक्षित बेहद हसीन लग रही हैं।  हैवी ईयरिंग्स के साथ उन्होंने इस साड़ी को जोड़ा है। डीप नेक ब्लाउज के साथ आप भी इस तरह की साड़ी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन शिमरी साड़ी

फुल स्लीव्स गोल्डन शिमरी साड़ी में माधुरी दीक्षित रूप की रानी लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप वेडिंग सीजन में पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक शिफॉन की साड़ी

ब्लैक शिफॉन की साड़ी पर सितारों से सजा लेस का काम किया गया है। इस तरह की साड़ी आप कॉकटेल पार्टी में पहन सकती हैं। 5 हजार के नीचे ये साड़ी आपको मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ब्लू थ्रेड एंड पैच वर्क साड़ी

शिफॉन की लाइट ब्लू साड़ी पर थ्रेड का काम किया गया है। इसके साथ पैच वर्क भी है। इस तरह की साड़ी आप किसी इवेंट या फिर ऑफिस में पहनकर जा सकती हैं।

Image credits: Instagram

स्वतंत्रता दिवस के भाषण में शामिल करें ये 6 कोट्स, गूंज उठेंगी तालियां

15 अगस्त पर टीचर्स प्लेन सूट पर पहनें 8 लेटेस्ट हैवी बनारसी दुपट्टे

International left handers day:उल्टे हाथ से लिखने वालों की 7 खास बातें

रक्षाबंधन और गणेश चतुर्थी पर काम्या पंजाबी जैसी साड़ी में दिखें अप्सरा