57+ में दिखेगा हुस्न का रंग, पहनें देवदास की चंद्रमुखी सी 8 झीनी साड़ी
Other Lifestyle Aug 13 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
माधुरी दीक्षित के जलवे
57 साल की उम्र में भी माधुरी दीक्षित लाखों दिलों को धक-धक करने पर मजबूर कर देती हैं। एक्टिंग के साथ-साथ उनका फैशन भी कमाल है। आइए दिखाते हैं उनका खास अंदाज।
Image credits: Instagram
Hindi
नेट की साड़ी
फ्लावर कटिंग से सजे नेट की साड़ी में माधुरी दीक्षित काफी सुंदर लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
येलो ट्रांसपेरेंट साड़ी
माधुरी के इस ट्रांसपेरेंट साड़ी पर मिरर का काम किया गया है। जो काफी सुंदर लग रहा है। इस तरह की साड़ी को आप अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती है। इसे पहनने के बाद रंग खिल जाएगा।
Image credits: Instagram
Hindi
लाइट ब्लू साड़ी
किसी पार्टी की जान आप बन सकती हैं इस तरह की साड़ी पहनकर। लाइट ब्लू साड़ी पर हैवी वर्क किया गया है। इस तरह की साड़ी आपको 20 हजार के नीचे में मिल जाएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
डार्क ग्रीन ट्रांसपेरेंट साड़ी
डार्क ग्रीन ट्रांसपेरेंट साड़ी में माधुरी दीक्षित बेहद हसीन लग रही हैं। हैवी ईयरिंग्स के साथ उन्होंने इस साड़ी को जोड़ा है। डीप नेक ब्लाउज के साथ आप भी इस तरह की साड़ी पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन शिमरी साड़ी
फुल स्लीव्स गोल्डन शिमरी साड़ी में माधुरी दीक्षित रूप की रानी लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप वेडिंग सीजन में पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक शिफॉन की साड़ी
ब्लैक शिफॉन की साड़ी पर सितारों से सजा लेस का काम किया गया है। इस तरह की साड़ी आप कॉकटेल पार्टी में पहन सकती हैं। 5 हजार के नीचे ये साड़ी आपको मिल जाएंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
लाइट ब्लू थ्रेड एंड पैच वर्क साड़ी
शिफॉन की लाइट ब्लू साड़ी पर थ्रेड का काम किया गया है। इसके साथ पैच वर्क भी है। इस तरह की साड़ी आप किसी इवेंट या फिर ऑफिस में पहनकर जा सकती हैं।