अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह का अनारकली धोती सूट सेट वियर कर सकती है। ये सूट आप कॉटन, साटन या सिल्क में बनवा सकती हैं।
Image credits: manisha koirala/instagram
Hindi
प्रिंटेड प्लाजो सलवार सूट
इस तरह के प्रिंटेड प्लाजो सलवार सूट को कई सारे डिजाइन ऑप्शन में खरीद सकती हैं। ऐसे सूट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।
Image credits: esha deol/instagram
Hindi
फिरन स्टाइल सलवार सूट
स्टाइलिश और फैंसी लुक को कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह के फिरन स्टाइल सलवार-सूट को भी आप स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी वर्क अनारकली सूट
आप अपने वार्डरोब में से ओरेंज कलर का हैवी वर्क अनारकली सूट निकालकर भी 15 अगस्त पर पहन सकती हैं। इससे आपको इसे पहनने का एक और मौका मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
जरी वर्क सलवार सूट
शॉर्ट कुर्ती के साथ सलवार की पेयरिंग भी कमाल लगती है। आप चाहें तो सादा सूट सिलवारकर इसपर मनपसंद एंब्रायडरी कर सकते हैं। लुक कंप्लीट करने के लिए कुंदन जूलरी स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कलीदार फ्लोरल एंब्रायडरी सूट
इस तरह के कलीदार फ्लोरल एंब्रायडरी सूट हर उम्र की महिलाओं पर सुंदर लगते हैं। आप 15 अगस्त के दिन अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए ऐसे सोबर कलीदार फ्लोरल एंब्रायडरी सूट चुनें।
Image credits: surbhi jyoti/instagram
Hindi
पैठणी सिल्क सूट
स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह का पैठणी सिल्क सूट भी स्टाइल कर सकती हैं। पैठणी सिल्क फैब्रिक हमेशा महिलाओं को ग्रेसफुल लुक देता है।
Image credits: isha malviya/instagram
Hindi
पर्ल वर्क गरारा सूट
मॉडर्न और कम्फर्टेबल महसूस करना चाहती हैं तो इस तरह के लूज स्टाइल वाले गरारा सूट सलवार आप ट्राई जरूर करें। रेडीमेड इस तरीके का सूट मार्केट में 2,000 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।