Hindi

जन्माष्टमी पर बनें राधा: मल्लिका सिंह के 8 लहंगा स्टाइल कर लें कॉपी

Hindi

मल्लिका सिंह लेटेस्ट लहंगा डिजाइन

टीवी सीरियल राधा कृष्ण की लीड एक्ट्रेस मल्लिका सिंह की तरह आप बेबी पिंक कलर का प्लेन लहंगा कैरी करें। इसके साथ गोल्डन वर्क किया हुआ हाफ स्लीव्स ब्लाउज और गोल्डन चुन्नी पहनें।

Image credits: facebook
Hindi

इंडो वेस्टर्न लहंगा

अगर आप जन्माष्टमी के मौके पर इंडो वेस्टर्न स्टाइल का लहंगा पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का प्लेन व्हाइट लहंगा और ब्लाउज पहनें। इसके ऊपर नेट की हैवी वर्क की हुई जैकेट कैरी करें।

Image credits: facebook
Hindi

ऑर्गेंजा लहंगा डिजाइन

अगर आप टीवी की राधा की तरह स्लिम ट्रिम हैं, तो इस तरीके का ऑर्गेंजा लाइट पिंक कलर का लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ पफ स्लीव्स ब्लाउज पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: facebook
Hindi

राधा रानी लुक

जन्माष्टमी के मौके पर एकदम राधा रानी की तरह प्यारा लुक अपनाने के लिए आप फ्लोरल प्रिंट लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ पिंक ब्लाउज और ऑरेंज चुन्नी पहनें।

Image credits: facebook
Hindi

स्काई ब्लू लहंगा डिजाइन

जन्माष्टमी पर आप सिंपल स्काई ब्लू कलर का लहंगा भी पहन सकती हैं। जिसमें गोल्डन कलर का बॉर्डर दिया हुआ है और इसके साथ गोल्ड ज्वेलरी पेयर करें।

Image credits: facebook
Hindi

व्हाइट एंड रेड लहंगा डिजाइन

जन्माष्टमी पर आप व्हाइट कलर का सेल्फ वर्क किया हुआ लहंगा भी पहन सकती हैं। जिसमें नीचे रेड और गोल्डन कलर का बॉर्डर दिया है और रेड और गोल्डन कलर चुन्नी पहनी है।

Image credits: facebook
Hindi

पिंक एंड येलो हैवी लहंगा

मल्लिका सिंह की तरह एकदम खूबसूरत दिखने के लिए आप पिंक ऑरेंज और येलो कलर का स्ट्राइप्स लहंगा पहनें। इसके साथ हैवी वर्क किया हुआ ब्लाउज और नेट की चुन्नी स्टाइल करें।

Image credits: facebook

भैया की शादी में होंगी आप स्टार, जब पहनेंगी नोरा फतेही सी 8 लहंगा चोली

रक्षाबंधन पर लगेंगी भैया को प्यारी, बस पहनें सुनिधि चौहान सी 8 साड़ी

पाना है रॉकस्टार लुक, तो स्टाइलिंग करें Sunidhi Chauhan जैसी

कम बजट में लगेंगी पापा की परी! सस्ते में खरीदें 10 Floral Saree Design