Hindi

100% आएगा कंफर्ट का अहसास, चुनें Shrenu Parikh से 8 Salwar Suit Design

Hindi

सिल्वर गोटा गरारा सेट

शॉर्ट कुर्ती के साथ गरारा काफी सुंदर लगता है। आप कॉटन या सिल्क फैब्रिक लेकर ऐसा सिल्वर गोटा गरारा सेट सिलवा सकती हैं। ये आपको ट्रेंडी और कंफर्टेबल लुक देगा।

Image credits: Shrenu Parikh/instagram
Hindi

गोटा वर्क शरारा सूट

पिंक कलर को किस तरह पेयर किया जाना चाहिए श्रेनू का ये लुक इस बात की परफेक्ट मिसाल है। उनका ये गोटा वर्क शरारा सूट कमाल लग रहा है। इसे आप किसी भी मौके पर वियर कर सकती हैं।

Image credits: Shrenu Parikh/instagram
Hindi

बनारसी दुपट्टा विद अनारकली सूट

श्रेनू का ये येलो अनारकली सूट बहुत ही रॉयल लुक दे रहा है। इसे हसीना ने कंट्रास्ट बनारसी दुपट्टा के साथ पेयर करके स्टाइलिश लुक पाया है। 

Image credits: Shrenu Parikh/instagram
Hindi

ब्लॉक प्रिंट कलीदार सूट

कलीदार कुर्ता हमेशा बेहतर ऑप्शन होते हैं। आप भी अपने वार्डरोब में कंफर्ट लुक के लिए एक ब्लॉक प्रिंट कलीदार सूट जरूर रखें। ये आपको कमाल का देसी कैज़ुअल लुक देगा।

Image credits: Shrenu Parikh/instagram
Hindi

लॉन्ग कुर्ता प्लाजो सेट

शॉर्ट कुर्ती पहनने से कतराती हैं तो आप इस तरह का लॉन्ग कुर्ता प्लाजो सेट वियर कर सकती हैं। इसके साथ लाइट वेट गोल्डन जूलरी वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Shrenu Parikh/instagram
Hindi

जिक जैक बेल्ट पेयरिंग सूट

मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट मिक्स चाहिए तो श्रेनू का ये टरक्वॉएज ब्लू सूट सेट एकदम परफेक्ट है। इसके साथ बेल्ट को पेयर करके वो बहुत ही स्टाइलिश लग रही हैं।

Image credits: Shrenu Parikh/instagram
Hindi

मिरर वर्क फुल वाइट सूट

अगर आपने अभी तक अपने वॉर्डरोब में एक ऑल-व्हाइट सूट शामिल नहीं किया है तो ये मिरर वर्क फुल वाइट सूट देखने के बाद आप जरूर कर लेंगी। ये बहुत ही सोबर लुक देते हैं। 

Image credits: Shrenu parikh/instagram
Hindi

फ्रॉक पैटर्न ब्लैक सूट

आज कल इस तरह के फ्रॉक पैटर्न वाले कुर्ते बहुत ट्रेंड में हैं आप भी श्रेनू के इस लुक जैसा स्टाइल ट्राय कर सकती हैं। इसमें गोल्डन वर्क बहुत ही स्टनिंग लग रहा है। 

Image credits: Shrenu Parikh/instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट कॉटन शरारा

हल्दी, मेहंदी या संगीत जैसे फंक्शन में ऐसे कॉटन सूट जरूर पहनें जा सकते हैं। समर वेडिंग्स के लिए आप श्रेनू की तरह फ्लोरल प्रिंट कॉटन शरारा सूट जरूर खरीदें।

Image credits: Shrenu Parikh/instagram

मलाइका की तरह लगेंगी कातिल हसीना, 50 की उम्र में फॉलो करें ये 7 चीजें

जाते सावन में फॉलो करें 7 Fashion Trends, फिसल-फिसल जाएंगी BF की नजरें

कौन हैं Jasmin Walia, जो हार्दिक पांड्या के टूटे दिल को रही हैं जोड़ !

जन्माष्टमी पर बनें राधा: मल्लिका सिंह के 8 लहंगा स्टाइल कर लें कॉपी