शॉर्ट कुर्ती के साथ गरारा काफी सुंदर लगता है। आप कॉटन या सिल्क फैब्रिक लेकर ऐसा सिल्वर गोटा गरारा सेट सिलवा सकती हैं। ये आपको ट्रेंडी और कंफर्टेबल लुक देगा।
पिंक कलर को किस तरह पेयर किया जाना चाहिए श्रेनू का ये लुक इस बात की परफेक्ट मिसाल है। उनका ये गोटा वर्क शरारा सूट कमाल लग रहा है। इसे आप किसी भी मौके पर वियर कर सकती हैं।
श्रेनू का ये येलो अनारकली सूट बहुत ही रॉयल लुक दे रहा है। इसे हसीना ने कंट्रास्ट बनारसी दुपट्टा के साथ पेयर करके स्टाइलिश लुक पाया है।
कलीदार कुर्ता हमेशा बेहतर ऑप्शन होते हैं। आप भी अपने वार्डरोब में कंफर्ट लुक के लिए एक ब्लॉक प्रिंट कलीदार सूट जरूर रखें। ये आपको कमाल का देसी कैज़ुअल लुक देगा।
शॉर्ट कुर्ती पहनने से कतराती हैं तो आप इस तरह का लॉन्ग कुर्ता प्लाजो सेट वियर कर सकती हैं। इसके साथ लाइट वेट गोल्डन जूलरी वियर कर सकती हैं।
मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट मिक्स चाहिए तो श्रेनू का ये टरक्वॉएज ब्लू सूट सेट एकदम परफेक्ट है। इसके साथ बेल्ट को पेयर करके वो बहुत ही स्टाइलिश लग रही हैं।
अगर आपने अभी तक अपने वॉर्डरोब में एक ऑल-व्हाइट सूट शामिल नहीं किया है तो ये मिरर वर्क फुल वाइट सूट देखने के बाद आप जरूर कर लेंगी। ये बहुत ही सोबर लुक देते हैं।
आज कल इस तरह के फ्रॉक पैटर्न वाले कुर्ते बहुत ट्रेंड में हैं आप भी श्रेनू के इस लुक जैसा स्टाइल ट्राय कर सकती हैं। इसमें गोल्डन वर्क बहुत ही स्टनिंग लग रहा है।
हल्दी, मेहंदी या संगीत जैसे फंक्शन में ऐसे कॉटन सूट जरूर पहनें जा सकते हैं। समर वेडिंग्स के लिए आप श्रेनू की तरह फ्लोरल प्रिंट कॉटन शरारा सूट जरूर खरीदें।