जाते सावन में फॉलो करें 7 Fashion Trends, फिसल-फिसल जाएंगी BF की नजरें
Other Lifestyle Aug 14 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
फैशन के बेस्ट 7 ट्रेंड्स
सावन के मौसम में स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखने के लिए आप फैशन के बेस्ट 7 ट्रेंड्स को अपना सकती हैं। ये ट्रेंड्स आपको हर मौके पर परफेक्ट लुक देंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
ओवरसाइज्ड ब्लेजर्स
आप ड्रेस से लेकर डेनिम तक के साथ ओवरसाइज्ड ब्लेजर्स पेयर करके कमाल नजर आ सकती हैं। ये हमेशा सोबर और स्टनिंग लुक देते हैं।
Image credits: kajol/instagram
Hindi
रफल्स और फ्रील्स
रफल्स और फ्रील्स का ट्रेंड भी एक बार फिर से खूब पॉपुलर हो चुका है। ये ड्रेस, साड़ियों, ब्लाउज और टॉप्स को खूबसूरत बनाता है और मौके के हिसाब से परफेक्ट लुक देता है।
Image credits: instagram
Hindi
पोल्का डॉट्स
पोल्का डॉट्स हमेशा साड़ी, कुर्ते से लेकर ड्रेसेज पर खूब जंचते हैं। रेट्रो लुक क्रिएट करना हो, तो इससे बेहतरीन कोई दूसरा ऑप्शन हो ही नहीं सकता। इस फैशन को आप फिर से जी सकती हैं।
Image credits: INSTA
Hindi
फ्लोरल प्रिंट्स
शादी-पार्टी से लेकर डेट नाइट या डे आउटिंग तक के लिए एवरग्रीन प्रिंट्स में फ्लोरल बेस्ट ऑप्शन है। ये प्रिंट्स हर तरह के कपड़ों में अच्छे लगते हैं और वाइब्रेंट लुक देते हैं।
Image credits: deepika padukone/instagram
Hindi
बेल बॉटम्स
70 के दशक के बेल बॉटम्स पैंट्स नीचे से लूज या चौड़े पैंट्स न सिर्फ आपको स्टाइलिश दिखाते हैं, बल्कि कंफर्टेबल भी होते हैं। एक बार फिर से इनका ट्रेंड आ चुका है।
Image credits: Deepika padukone/instagram
Hindi
विंटेज साड़ियां
विंटेज साड़ियों का ट्रेंड कभी भी पुराना नहीं होता और ये हमेशा क्लासिक लुक देती हैं। आप एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक के लिए पुरानी कढ़ाई और डिजाइन वाला ट्रेंड चुनें।
Image credits: Instagram
Hindi
प्लेटफॉर्म हील्स
प्लेटफॉर्म हील्स का ट्रेंड भी लौट आया है। ये ना सिर्फ बहुत ज्यादा कंफर्टेबल होती हैं बल्कि हर आउटफिट के साथ आसानी से पेयर हो जाती हैं।