कांजीवरम साड़ी दक्षिण भारत की पारंपरिक साड़ी है जो अपनी भारी बॉर्डर और अनूठे डिजाइनों के लिए फेमस है। सावन के अंतिम सोमवारी पर रेड साड़ी पहनकर आप एलीगेंट लुक पा सकती हैं।
अगर आप हल्का और कंफर्टेबल कुछ पहनना चाहती हैं, तो जॉर्जेट रेड साड़ी आपके लिए सही विकल्प हो सकती है। जॉर्जेट साड़ी पर सुंदर कढ़ाई या एम्ब्रॉयडरी इसे और भी आकर्षक बना देती है।
शिफॉन रेड साड़ी पर लेस का काम किया गया है। जो काफी सुंदर लग रहा है। इस तरह की साड़ी आप किसी भी पर्व त्योहार में कैरी कर सकती हैं।
अगर आप फेस्टिवल में थोड़ा भड़कीला लुक चाहती हैं तो फिर सीक्वेंस रेड साड़ी चुनें। इस तरह की साड़ी आपको 10हजार के नीचे मिल जाएगी।
चंदेरी साड़ी अपनी हल्के वजन और आकर्षक डिजाइन के लिए जानी जाती है। चंदेरी रेड साड़ी का फैब्रिक बहुत ही फाइन होता है और उस पर पारंपरिक मोटिफ्स इसे क्लासिक लुक देते हैं।
नेट साड़ी एक आधुनिक और फैशनेबल विकल्प है। इस साड़ी का ट्रांसपेरेंट लुक इसे ग्लैमरस बनाता है। नेट रेड साड़ी पर होने वाला सीक्विन वर्क या एम्ब्रॉयडरी इसे और भी खास बना देता है।
पटोला साड़ी गुजरात की पारंपरिक साड़ी है, जो अपने जटिल और रंगीन डिजाइन के लिए मशहूर है। सावन के अंतिम सोमवारी पर पटोला रेड साड़ी पहनने से आपको एक ट्रेडिशनल और शाही लुक मिलेगा।