Hindi

सावन के अंतिम सोमवारी में पहनें ये 8 रेड साड़ी, लगेंगी शक्ति स्वरूपा

Hindi

कांजीवरम रेड साड़ी

कांजीवरम साड़ी दक्षिण भारत की पारंपरिक साड़ी है जो अपनी भारी बॉर्डर और अनूठे डिजाइनों के लिए फेमस है। सावन के अंतिम सोमवारी पर रेड साड़ी पहनकर आप एलीगेंट लुक पा सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

जॉर्जेट रेड साड़ी

अगर आप हल्का और कंफर्टेबल कुछ पहनना चाहती हैं, तो जॉर्जेट रेड साड़ी आपके लिए सही विकल्प हो सकती है। जॉर्जेट साड़ी पर सुंदर कढ़ाई या एम्ब्रॉयडरी इसे और भी आकर्षक बना देती है।

Image credits: Instagram
Hindi

शिफॉन रेड साड़ी

शिफॉन रेड साड़ी पर लेस का काम किया गया है। जो काफी सुंदर लग रहा है। इस तरह की साड़ी आप किसी भी पर्व त्योहार में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस रेड साड़ी

अगर आप फेस्टिवल में थोड़ा भड़कीला लुक चाहती हैं तो फिर सीक्वेंस रेड साड़ी चुनें। इस तरह की साड़ी आपको 10हजार के नीचे मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

चंदेरी रेड साड़ी

चंदेरी साड़ी अपनी हल्के वजन और आकर्षक डिजाइन के लिए जानी जाती है। चंदेरी रेड साड़ी का फैब्रिक बहुत ही फाइन होता है और उस पर पारंपरिक मोटिफ्स इसे क्लासिक लुक देते हैं।

Image credits: sanaya kapoor/instagram
Hindi

नेट रेड साड़ी

नेट साड़ी एक आधुनिक और फैशनेबल विकल्प है। इस साड़ी का ट्रांसपेरेंट लुक इसे ग्लैमरस बनाता है। नेट रेड साड़ी पर होने वाला सीक्विन वर्क या एम्ब्रॉयडरी इसे और भी खास बना देता है।

Image credits: shilpa shetty/instagram
Hindi

पटोला रेड साड़ी

पटोला साड़ी गुजरात की पारंपरिक साड़ी है, जो अपने जटिल और रंगीन डिजाइन के लिए मशहूर है। सावन के अंतिम सोमवारी पर पटोला रेड साड़ी पहनने से आपको एक ट्रेडिशनल और शाही लुक मिलेगा।

Image Credits: Instagram