स्टाइलिश दिखना और पैसे बचाना चाहती हैं तो इस तरीके की शिफॉन साड़ी बेस्ट ऑप्शन बन सकती है। इस साड़ी में आपको 1,000 रुपये की शुरुआती रेंज में लाइट वर्क के कई पैटर्न मिल जाएंगे।
आपको ग्रीन-गोल्डन जैसे कई कलर कॉम्बिनेशन में ऐसे पाकिस्तानी फिरन सूट देखने को मिल जाएंगे। बिना दुपट्टे वाले ये सूट आपको 1000 में मिल जाएंगे। साथ में कोई दूसरी दुपट्टा पेयर करें।
लाइट वेट में साड़ी पहनना चाहती हैं तो ऑर्गेंजा साड़ी आप अपनी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। आपको प्रिंटेड में फ्लोरल डिजाइन की साड़ी लगभग 1000 रुपये में मिल जाएगी।
शिफॉन और जॉर्जेट सूट एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहते हैं। प्रिंटेड ग्रीन कलर में आपको कई सारे पेंप्लम कुर्ती-धोती सेट मार्केट में फैब्रिक या रेडीमेड डिजाइन में देखने को मिल जाएंगे।
इसमें आपको प्रिंटेड डिजाइन से लेकर प्लेन में बनारसी पैटर्न ब्रॉड बॉर्डर इफेक्ट वासी साड़ी देखने को मिल जाएगी।आप लोकल मार्केट से बार्गेन करके ऐसी साड़ी चुन सकती हैं।
प्लेन फैब्रिक की मदद से आप सिंपल ऐसी ग्रीन कलर का सूट स्टाइलिश लुक के लिए बनवा सकती हैं। इस तरह के सूट की लेंथ आप फ्लोर तक रखवाएं और डीवा लुक पाएं।
आजकल प्लेन में बॉर्डर वर्क साड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। सिंपल से फैंसी लेस वाली बारीक किनारी साड़ी मार्केट में आपको 500 रुपए के शुरुआती रेंज से 5k तक में दिख जाएगी।
सूट में आप चाहे तो घेरे में लेस की मदद से स्टाइलिश डिजाइन बनवा सकती हैं। फ्रॉक कुर्ती शरारा सूट वाले सिंपल पैटर्न में ऐसे कई ऑप्शन आपको ऑनलाइन कम बजट में मिल जाएंगे।