Hindi

1K में बनेगी टीचर के मन की बात, Independence Day पर लें हरे साड़ी-सूट

Hindi

शिफॉन साड़ी डिजाइन

स्टाइलिश दिखना और पैसे बचाना चाहती हैं तो इस तरीके की शिफॉन साड़ी बेस्ट ऑप्शन बन सकती है। इस साड़ी में आपको 1,000 रुपये की शुरुआती रेंज में लाइट वर्क के कई पैटर्न मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

पाकिस्तानी फिरन सूट

आपको ग्रीन-गोल्डन जैसे कई कलर कॉम्बिनेशन में ऐसे पाकिस्तानी फिरन सूट देखने को मिल जाएंगे। बिना दुपट्टे वाले ये सूट आपको 1000 में मिल जाएंगे। साथ में कोई दूसरी दुपट्टा पेयर करें।

Image credits: surbhi jyoti/instagram
Hindi

फ्लोरल ऑर्गेंजा साड़ी

लाइट वेट में साड़ी पहनना चाहती हैं तो ऑर्गेंजा साड़ी आप अपनी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। आपको प्रिंटेड में फ्लोरल डिजाइन की साड़ी लगभग 1000 रुपये में मिल जाएगी।

Image credits: jhanvi kapoor/instagram
Hindi

पेंप्लम कुर्ती-धोती सेट

शिफॉन और जॉर्जेट सूट एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहते हैं। प्रिंटेड ग्रीन कलर में आपको कई सारे पेंप्लम कुर्ती-धोती सेट मार्केट में फैब्रिक या रेडीमेड डिजाइन में देखने को मिल जाएंगे।

Image credits: sana makbul/instagram
Hindi

बनारसी पैटर्न ब्रॉड बॉर्डर साड़ी

इसमें आपको प्रिंटेड डिजाइन से लेकर प्लेन में बनारसी पैटर्न ब्रॉड बॉर्डर इफेक्ट वासी साड़ी देखने को मिल जाएगी।आप लोकल मार्केट से बार्गेन करके ऐसी साड़ी चुन सकती हैं।

Image credits: malaika arora/instagram
Hindi

कलीदार सलवार सूट

प्लेन फैब्रिक की मदद से आप सिंपल ऐसी ग्रीन कलर का सूट स्टाइलिश लुक के लिए बनवा सकती हैं। इस तरह के सूट की लेंथ आप फ्लोर तक रखवाएं और डीवा लुक पाएं। 

Image credits: deepika singh/instagram
Hindi

बॉर्डर वर्क साड़ी

आजकल प्लेन में बॉर्डर वर्क साड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। सिंपल से फैंसी लेस वाली बारीक किनारी साड़ी मार्केट में आपको 500 रुपए के शुरुआती रेंज से 5k तक में दिख जाएगी।

Image credits: madhuri dixit/instagram
Hindi

फ्रॉक कुर्ती शरारा सूट

सूट में आप चाहे तो घेरे में लेस की मदद से स्टाइलिश डिजाइन बनवा सकती हैं। फ्रॉक कुर्ती शरारा सूट वाले सिंपल पैटर्न में ऐसे कई ऑप्शन आपको ऑनलाइन कम बजट में मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram

सोनारिका भदौरिया के 10 सलवार- सूट, कजिन सिस्टर को दिखाएं संस्कारी शान

100% आएगा कंफर्ट का अहसास, चुनें Shrenu Parikh से 8 Salwar Suit Design

मलाइका की तरह लगेंगी कातिल हसीना, 50 की उम्र में फॉलो करें ये 7 चीजें

जाते सावन में फॉलो करें 7 Fashion Trends, फिसल-फिसल जाएंगी BF की नजरें