शिल्पा का वीयर्ड फैशन! हटके दिखने के चक्कर में जब हो गई किरकिरी
Other Lifestyle Mar 19 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
प्लास्टिक पर टिकी स्कर्ट
एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान शिल्पा शेट्टी ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप और लॉन्ग स्कर्ट पहनी नजर आई। इसमें उनकी यह स्कर्ट प्लास्टिक के साथ टिकी हुई है और यह ड्रेस बहुत ही अनोखी लग रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
शिल्पा का वीयर्ड फैशन
शिल्पा के इस लुक की बात की जाए तो वह इसमें काफी स्लिम लग रही है। हालांकि, कमर के पास जो प्लास्टिक नुमा डिजाइन है उससे उनके स्कर्ट को बहुत ही डिफरेंट लुक मिल रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
यूजर्स बोले उर्फी आ गई याद
सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी का यह लुक तेजी से वायरल हो रहा है। एक यूजर ने कमेंट किया उर्फी की बहन शिल्पी। एक ने लिखा कि- यह देखकर ऊर्फी जावेद की याद आ गई।
Image credits: Instagram
Hindi
शिल्पा का वीयर्ड जींस
यह पहली बार नहीं है जब शिल्पा शेट्टी कुछ वीयर्ड ड्रेस पहनी नजर आई। कुछ समय पहले वह एक रेस्टोरेंट में जब डिनर करने पहुंची थी, तब उन्होंने अजीब सी जींस पहनी हुई थी।
Image credits: Instagram
Hindi
बिकनी के ऊपर पहना स्कर्ट
कुछ समय पहले शिल्पा शेट्टी इस अनोखी ड्रेस में नजर आई थी, जिसमें उन्होंने ब्लैक कलर की मोनोकिनी पहनी हुई थी और इसके ऊपर सैटिन की ब्लू कलर की हाई थाई स्लिट स्कर्ट कैरी की है।
Image credits: Instagram
Hindi
फूल पत्तियों वाली ड्रेस
कुछ समय से पहले शिल्पा शेट्टी ब्लैक बॉडी हगिंग लॉन्ग ड्रेस में नजर आई थी, जिसमें कमर और गले के पास पत्तियों की डिजाइन बनी हुई थी। इस तस्वीर पर यूजर्स ने उन्हें पेड़ तक कह दिया था।