Hindi

शिल्पा का वीयर्ड फैशन! हटके दिखने के चक्कर में जब हो गई किरकिरी

Hindi

प्लास्टिक पर टिकी स्कर्ट

एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान शिल्पा शेट्टी ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप और लॉन्ग स्कर्ट पहनी नजर आई। इसमें उनकी यह स्कर्ट प्लास्टिक के साथ टिकी हुई है और यह ड्रेस बहुत ही अनोखी लग रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

शिल्पा का वीयर्ड फैशन

शिल्पा के इस लुक की बात की जाए तो वह इसमें काफी स्लिम लग रही है। हालांकि, कमर के पास जो प्लास्टिक नुमा डिजाइन है उससे उनके स्कर्ट को बहुत ही डिफरेंट लुक मिल रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

यूजर्स बोले उर्फी आ गई याद

सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी का यह लुक तेजी से वायरल हो रहा है। एक यूजर ने कमेंट किया उर्फी की बहन शिल्पी। एक ने लिखा कि- यह देखकर ऊर्फी जावेद की याद आ गई।

Image credits: Instagram
Hindi

शिल्पा का वीयर्ड जींस

यह पहली बार नहीं है जब शिल्पा शेट्टी कुछ वीयर्ड ड्रेस पहनी नजर आई। कुछ समय पहले वह एक रेस्टोरेंट में जब डिनर करने पहुंची थी, तब उन्होंने अजीब सी जींस पहनी हुई थी।

Image credits: Instagram
Hindi

बिकनी के ऊपर पहना स्कर्ट

कुछ समय पहले शिल्पा शेट्टी इस अनोखी ड्रेस में नजर आई थी, जिसमें उन्होंने ब्लैक कलर की मोनोकिनी पहनी हुई थी और इसके ऊपर सैटिन की ब्लू कलर की हाई थाई स्लिट स्कर्ट कैरी की है। 

Image credits: Instagram
Hindi

फूल पत्तियों वाली ड्रेस

कुछ समय से पहले शिल्पा शेट्टी ब्लैक बॉडी हगिंग लॉन्ग ड्रेस में नजर आई थी, जिसमें कमर और गले के पास पत्तियों की डिजाइन बनी हुई थी। इस तस्वीर पर यूजर्स ने उन्हें पेड़ तक कह दिया था।

Image credits: Instagram

रमजान में लगेंगी हूर, जब पहनेंगी नोरा फतेही की तरह 10 सूट

BF होगा 'हार्दिक' प्रसन्न जब पहनेगी नताशा की तरह 10 बॉडी हगिंग ड्रेस

Eid पर अब्बू जान लगेंगे हैंडसम, अमिताभ बच्चन सा 10 कुर्ता-जैकेट बनवाएं

Holi 2024 पर 7 व्हाइट साड़ियों का रहेगा क्रेज, Alia Bhatt से लें Idea