Holi 2024 पर 7 व्हाइट साड़ियों का रहेगा क्रेज, Alia Bhatt से लें Idea
Other Lifestyle Mar 19 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
सिल्क ब्लेंड कंट्रास्ट बॉर्डर साड़ी
आलिया की इस प्लेन व्हाइट साड़ी सिल्क ब्लेंड फैब्रिक में है। इसपर कंट्रास्ट ब्लैक बॉर्डर दिया गया है। आप देख सकते हैं यह रंग उनपर काफी खिल रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंटेड स्टाइल साड़ी
इस तस्वीर में आलिया भट्ट ने फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी को बड़ी ही खूबसूरती से कैरी किया है। ये होली के लिए परफेक्ट फैशन इंस्पिरेशन है। वहीं एक्सेसरीज में वो सिल्वर झुमके कैरी किए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
चिकनकारी वाइट साड़ी
समर सीजन में आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो आपके लिए आलिया भट्ट की यह चिकनकारी साड़ी परफेक्ट साबित हो सकती है। इसके पल्लू पर फ्रिंज डिटेलिंग दी गई है।
Image credits: instagram
Hindi
ऑर्गेंजा साड़ी
काफी समय से ऑर्गेंजा साड़ी का ट्रेंड देखने मिल रहा है। आलिया के भी इस खूबसूरत ऑर्गेंजा साड़ी पर येलो सिल्क वर्क किया गया है। इसको उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना है।
Image credits: instagram
Hindi
व्हाइट जामदानी साड़ी
आलिया ने व्हाइट जामदानी साड़ी कैरी की है जो कि समर फेस्टिव सीजन के लिए एकदम परफेक्ट आउटफिट है। इसके उन्होंने मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया है।
Image credits: instagram
Hindi
सॉफ्ट जॉर्जेट स्टाइल साड़ी
सिफॉन और सॉफ्ट जॉर्जेट में भी आजकल इस तरह की सिंगल बॉर्डर स्टाइल वाली साड़ियां खूब पसंद की जा रही हैं। इसके साथ थ्रीफॉर्थ स्लीव ब्लाउज परफेक्ट मैच कर रहा है।