Hindi

Holi 2024 पर 7 व्हाइट साड़ियों का रहेगा क्रेज, Alia Bhatt से लें Idea

Hindi

सिल्क ब्लेंड कंट्रास्ट बॉर्डर साड़ी

आलिया की इस प्लेन व्हाइट साड़ी सिल्क ब्लेंड फैब्रिक में है। इसपर कंट्रास्ट ब्लैक बॉर्डर दिया गया है। आप देख सकते हैं यह रंग उनपर काफी खिल रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंटेड स्टाइल साड़ी

इस तस्वीर में आलिया भट्ट ने फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी को बड़ी ही खूबसूरती से कैरी किया है। ये होली के लिए परफेक्ट फैशन इंस्पिरेशन है। वहीं एक्सेसरीज में वो सिल्वर झुमके कैरी किए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकारी वाइट साड़ी

समर सीजन में आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो आपके लिए आलिया भट्ट की यह चिकनकारी साड़ी परफेक्ट साबित हो सकती है। इसके पल्लू पर फ्रिंज डिटेलिंग दी गई है।

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

काफी समय से ऑर्गेंजा साड़ी का ट्रेंड देखने मिल रहा है। आलिया के भी इस खूबसूरत ऑर्गेंजा साड़ी पर येलो सिल्क वर्क किया गया है। इसको उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना है।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट जामदानी साड़ी

आलिया ने व्हाइट जामदानी साड़ी कैरी की है जो कि समर फेस्टिव सीजन के लिए एकदम परफेक्ट आउटफिट है। इसके उन्होंने मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया है।

Image credits: instagram
Hindi

सॉफ्ट जॉर्जेट स्टाइल साड़ी

सिफॉन और सॉफ्ट जॉर्जेट में भी आजकल इस तरह की सिंगल बॉर्डर स्टाइल वाली साड़ियां खूब पसंद की जा रही हैं। इसके साथ थ्रीफॉर्थ स्लीव ब्लाउज परफेक्ट मैच कर रहा है। 

Image credits: instagram

Bra at Night: रात में ब्रा पहनकर सोने की आदत से होता है Back Pain

Eid पर ढाएंगी कयामत! बच्चे के जन्म के बाद पहनें Dipika Kakar से 8 सूट

बिग ब्रेस्ट-ब्रॉड शोल्डर के लिए बेस्ट है श्रद्धा के 8 ब्लाउज डिजाइन

चौखट के अंदर कभी ना लगाएं 6 Plants, जानें इसके पीछे के बड़े कारण