Bra at Night: रात में ब्रा पहनकर सोने की आदत से होता है Back Pain
Other Lifestyle Mar 18 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
ब्रा पहनकर सोना नुकसानदायक
क्या रात में ब्रा पहनकर सोना चाहिए? अगर आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा है, तो यहां जानें इसका जवाब। आखिर क्यों रात में ब्रा पहनकर सोना बहुत ज्यादा नुकसानदायक है।
Image credits: social media
Hindi
फंगल इंफेक्शन
दिनभर ब्रा पहनने की वजह से पसीना काफी ज्यादा जमा होने लगता है, जिसकी वजह से ब्रेस्ट के आसपास फंगस पनपने का खतरा अधिक रहता है। गर्मी में फंगल इन्फेक्शन का खतरा रहता है।
Image credits: social media
Hindi
नर्व्स पर दवाब
रात में अगर आप टाइट ब्रा पहनकर सोते हैं, तो इससे आपके नर्व्स पर दवाब पड़ता है। ब्रा में इलास्टिक ब्रेस्ट होते हैं, जिससे स्किन सिकुड़ जाती है। ऐसे में नर्व्स पर प्रेशर पड़ता है।
Image credits: social media
Hindi
नींद में खलल
खराब फिटिंग वाली ब्रा के कारण, कुछ महिलाओं को रात में नींद लेने में परेशानी होती है। ऐसे में स्पोर्ट्स ब्रा का उपयोग करने का प्रयास करें, इसमें तार या धातु के टुकड़े नहीं होते।
Image credits: social media
Hindi
पीठ में दर्द
आप रात को सोते समय भी ब्रा नहीं उतारते हैं तो आपको पीठ दर्द की शिकायत हो सकती है। ध्यान रखें, टाइट या साइज में छोटी ब्रा आपकी पीठ में दर्द का कारण बन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
ब्लड सर्कुलेशन पर असर
लंबे समय तक ब्रा पहने रहने से बॉडी का ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है। जिससे अनिद्रा जैसी समस्या होने के साथ स्तनों तक अच्छी तरह खून का संचार नहीं हो पाता है।