Eid पर ढाएंगी कयामत, बच्चे के जन्म के बाद पहनें Dipika Kakar से 8 सूट
Other Lifestyle Mar 18 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
बेबी पिंक शॉर्ट शरारा सूट
पिंक कलर के सलावर सूट पर गोल्डन थ्रेड वर्क किया गया है। दुपट्टे पर डॉट एंब्रायडली है जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा है। दीपिका ने सिंपल मेकअप रखकर सूट लुक को पूरा किया है।
Image credits: instagram
Hindi
गोटा पट्टी स्टाइल अनारकली सूट
ऑरेज कलर के अनारकली सूट पर बीच-बीच में लेस लगाकर इसे डिजाइन किया गया है। बॉर्डर पर गोल्डन लेस लगाया गया है। दुपट्टा को भी सेम टच दिया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
लखनवी स्टाइल सलवार सूट
अगर आप सिंपल और स्टनिंग लुक चाहती हैं तो इस तरह के लखनवी स्टाइल सलवार सूट पहनें। एक्ट्रेस के इस पेस्टल शेड सूट पर लेस वर्क किया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी एंब्रायडरी श्रग स्टाइल सूट
एक्ट्रेस का यह ब्लैक श्रग स्टाइल सूट प्रेग्नेंसी के बाद बढ़े वजन को छुपाने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। इस पर हैवी एंब्रायडरी वर्क है। हसीना ने कर्ल हेयर कर हटके लुक ट्राई किया है।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्क फैब्रिक अनारकली सूट
लाइट वेट येलो सूट भी एक्ट्रेस पर काफी सुंदर लग रहा है। इस तरह के कुर्ते के साथ लाइट वेट शरारा, कानों में लॉन्ग ईयररिंग्स और सिंपल हेयरस्टाइल आपको सबसे हटके लुक देगा।
Image credits: instagram
Hindi
ज्योमैट्रिकल पैटर्न सूट
आइवरी और वाइट कलर का यह प्लाजो ज्योमैट्रिकल पैटर्न सूट भी काफी अच्छा है। इस तरह के कॉटन फैब्रिक सिंपल सूट को आप भी ट्राई कर सकती हैं। ये आपको सिंपल और सॉबर लुक देगा।
Image credits: instagram
Hindi
A-लाइन स्ट्रैट सूट
अगर आप सिंपल सूट पहनना चाह रही हैं तो दीपिका का यह रेड एंड वाइट कॉम्बो एकदम परफेक्ट साबित होगा। A-लाइन स्ट्रैट सूट में आप लाइट मेकअप के साथ एकदम परी जैसी दिख सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फुल लेंथ आइवरी सूट
दीपिका का यह आइवरी सूट भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। गले में हैवी नेकलेस, कानों में मैचिंग ईयररिंग्स और बालों को सिंपल रख आप इससे अपना ऑवरऑल लुक निखार सकती हैं।