Hindi

42 में मोना सिंह ने कम किया 15 kg वजन, जानें फिटनेस-डाइट रुटीन

Hindi

42 में बोल्ड हुई मोना

मोना सिंह 42 साल की उम्र में शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन किया। उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए एक दो किलो नहीं 15 kg वेट लॉस किया। 

Image credits: Instagram
Hindi

कड़ी मेहनत से पाया छरहरा बदन

मोना सिंह की मानें तो इस उम्र में वजन कम करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। आइए जानते हैं उनका फिटनेस और डाइट रुटीन।

Image credits: Instagram
Hindi

जिम में बहाती है पसीना

मोना सिंह हर सुबह जिम जाती है। वहां पर वो 2 घंटे एक्सरसाइज करती हैं। एरोबिक, वेट लिफ्टिंग समेत कई तरह के एक्सरसाइज करके टोंड फिगर पाई हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डाइट का रखती हैं खास ख्याल

जस्सी जैसी कोई नहीं फेम अपनी डाइट को लेकर काफी सतर्क है। डायटीशियन के बताए स्मॉल मिल फॉर्मूला को फॉलो करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सलाद और सूप पर रहती हैं मोना

मोना सिंह तीन बार छोटे-छोटे पोर्शन में खाना खाती है। उनकी डाइट में ज्यादातर सलाद और सूप होता है। जिसकी वजह से वजन कम करने में उन्हें मदद मिली है।

Image credits: Instagram
Hindi

मीठा और जंकफूड से दूर

15 किलो वजन कम करने की जर्नी में मोना सिंह ने पूरी तरह मीठा और जंकफूड से परहेज किया है। वो चीनी या गुड़ से बनी कोई चीज नहीं खाती थीं। 

Image credits: Instagram
Hindi

वेट लॉस के लिए मोना से लें प्रेरणा

40 साल के बाद महिलाओं को वजन कम करने में बहुत मुश्किल हो जाता है। मेटाबॉलिज्म धीमा होता है। लेकिन मोना सिंह की तरह एक्सरसाइज और डाइट रुटीन फॉलो करते हैं तो आप वजन कम कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

चांदनी चौक की दुकानों में मिल जाएगी, Isha ambani सी 8 लहंगा डिजाइन

LFW से चुराएं 10 लेटेस्ट लहंगा डिजाइन, शादी की हर रस्म के लिए परफेक्ट

समर में Cool & Stylish लगेगी हैंडलूम साड़ी, ऑफिस में पहनकर लगेगी Bossy

ननद की शादी में भाभी के लिए बेस्ट है, Shriya Saran सी 10 ब्लाउज डिजाइन