चांदनी चौक की दुकानों में मिल जाएगी, Isha ambani सी 8 लहंगा डिजाइन
Other Lifestyle Mar 18 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
पिंक लहंगा डिजाइन
सिंपल और सोबर सा दिखने वाला ईशा का यह लहंगा वैसे तो काफी महंगा है। लेकिन चांदनी चौक में इसकी कॉपी आपको मिल जाएगी। आप चाहे तो इस डिजाइन को दिखाकर कुछ बनवा भी सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
पिंक सिल्वर वर्क लहंगा
सिल्वर रेशम के धागे, सीक्वेंस वर्क से सजा यह पिंक लहंगा ईशा को काफी खूबसूरत बना रहा है। यह डिजाइनर लहंगा आपको चांदनी चौक पर 20-50 हजार के बीच में मिल जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
गोल्डन लहंगा
केशव क्रिएशंस, श्रृंगार, लहंगा हाउस समेत अनगिनत लहंगा शॉप चांदनी चौक पर मौजूद है जो डिजाइनर लहंगा बेचते हैं। नीता अंबानी की लाडली की तरह लहंगा आपको वहां खोजने पर मिल जाएगी।
Image credits: social media
Hindi
गुजराती लहंगा
चांदनी चौक लहंगा और साड़ी शॉप के लिए ही फेमस है। यहां पर हर राज्य की साड़ी और लहंगा डिजाइन आपको आसानी से मिल जाएगी। गरबा के लिए आप यहां से गुजराती लहंगा भी ले सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
मैरुन लहंगा
वेडिंग के लिए मुकेश अंबानी की बेटी का यह लहंगा बेस्ट ऑप्शन है। मैरुन कलर के लहंगे पर गोल्डन वर्क किया गया है यह लहंगा सोने के धागे से बना है। लेकिन आप डुप्लीकेट वर्जन ले सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
गोल्डन लहंगा
सीक्वेंस वर्क से सजा यह लहंगा किसी भी पार्टी के लिए परफेक्ट है। ईशा की तरह आपको स्टाइल करना है तो फिर चांदनी चौक का रुख जरूर कीजिए। इस तरह के कई ऑप्शन वहां पर आपको मिल जाएंगी
Image credits: social media
Hindi
वाइन कलर का लहंगा
चांदनी चौक पर एक दो नहीं बल्कि कई ऐसे शॉप है जहां पर डिजाइनर लहंगा बनाया जाता है। ईशा के इस लुक को पाने की ख्वाहिश भी यहां पूरी हो सकती हैं।