Hindi

LFW से चुराएं 10 लेटेस्ट लहंगा डिजाइन, शादी की हर रस्म के लिए परफेक्ट

Hindi

लैक्मे फैशन वीक की धूम

मुंबई में लैक्मे फैशन वीक चल रहा है। फैशन डिजाइनर एक से बढ़कर एक ड्रेस शो कर रहे हैं। फ्रिंजल स्टाइल में बने इस लहंगे को KALKI ने पेश किया है।पर्पल कलर का यह लहंगा काफी खूबसूरत है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लंजिंग ब्लाउज विद रेड लहंगा

खूबसूरत जरी वर्क से सजा यह रेड लहंगा भी डिजाइन कल्कि का ही है। प्लंजिंग ब्लाउज और श्रग जोड़कर लहंगा के लुक को पूरा किया गया है। यह लहंग हैवी वेट वाली महिलाओं पर भी जचेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

वाइन कलर सीक्वेंस लहंगा

वेस्टर्न स्टाइल को जोड़कर वाइन कलर का लहंगा डिजाइन किया गया है। कल्कि के इस फ्यूजन स्टाइल लहंगे को कॉकटेल पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लावर स्टाइल ब्लाउज विद हैवी एंब्रॉयडरी लहंगा

सिल्वर कलर के लहंगे में जो सबसे खूबसूरत टच दे रहा है वो ब्लाउज है। फ्लावर कट में चोली को बनाया गया है। वरुण चक्किलं के फैशन हाउस में इस स्टाइलिश लहंगे को डिजाइन किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू हैवी वर्क लहंगा

प्लंजिंग नेकलाइन से सजे स्लीवलेस ब्लाउज के साथ ब्लू लहंगा जोड़ा गया है। लहंगा-ब्लाउज पर काफी हैवी वर्क किया गया है। संगीत के लिए यह लहंगा परफेक्ट रहेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेकलाइन लहंगा

हॉल्टर नेकलाइन से सजा ग्रे लहंगा में श्रुति हासन एलिगेंट लुक दे रही हैं। वरुण चक्किलं फैशन हाउस के तले ही इस खूबसूरत लहंगे को तैयार किया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लावर डिजाइन लहंगा

Ritika Mirchandani के डिजाइन लहंगा में मलाइका की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं। ग्रीन कलर के लहंगे पर रेशम के धागे से येलो फ्लावर बनाया गया है जो काफी सुंदर लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

फिश कट लहंगा

मैरुन फिश कट लहंगा KALKI ने डिजाइन किया है। सीक्वेंस वर्क ब्लाउज के साथ-साथ आधे लहंगे पर दिया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन हैवी वर्क लहंगा

सीक्वेंस , थ्रेंड और जरी वर्क से सजा यह लहंगा वेडिंग के लिए परफेक्ट है। अगर आप रेड की जगह कुछ अलग लहंगा पहनकर सात फेरे लेना चाहती हैं तो फिर इस तरह के ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

समर में Cool & Stylish लगेगी हैंडलूम साड़ी, ऑफिस में पहनकर लगेगी Bossy

ननद की शादी में भाभी के लिए बेस्ट है, Shriya Saran सी 10 ब्लाउज डिजाइन

सिर्फ Isha Ambani को ही अपने गहने देती हैं मां Nita Ambani, ये है सबूत

80+ में भी Amitabh Bachchan का नहीं कोई मेल, फैशन के मामले में सब फेल